Loading...
अभी-अभी:

आठनेरः पीडब्ल्यूडी विभाग और टीबीसीएल कम्पनी की लापरवाही से स्कूल में भर आया पानी

image

Aug 15, 2019

विजय प्रजापति- आठनेर तहसील के ग्राम सातनेर में आजादी का पर्व उत्साहपूर्वक मनाने स्कूल आये छात्रों और ग्रामीणों को आज काफी जिल्लत का सामना करना पड़ा। स्कूल में घुटने-घुटने पानी भरा हुआ था। रास्ता कीचड़ से सरोबार होने के बावजूद ग्रामीणों और छात्रों के उत्साह और उमंग में कोई कमी नहीं देखी गई। घुटने तक पानी में खड़े रहकर ध्वजारोहण तो किया गया परन्तु छात्रों के अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं हो पाने का मलाल छात्र सहन नहीं कर पा रहे थे। स्कूल में जलभराव का मुख्य कारण झमाझम बरसात नहीं बल्कि बरसात की रिमझिम फुहारे तो चल ही रही हैं किंतु सातनेर के स्कूल में पानी भर जाने की तोहमत एक बार फिर पीडब्ल्यूडी विभाग और टीबीसीएल कंपनी पर लगी है।

घरों और स्कूलों में आये दिन पानी भरने से लोगों की बढ़ी परेशानी

सातनेर के पटेल और समाजसेवी कमल धाकड़ ने बताया कि यहां के बस स्टैंड के दोनों ओर ड्रेनेज सिस्टम बनाने का प्रावधान टीबीसीएल कम्पनी केडीपीआर में था, परन्तु पीडब्ल्यूडी विभाग की मिलीभगत से सातनेर में पक्की नालियां नहीं बनी। वहीं दूसरी ओर कम्पनी ने सीसी रोड सतह से काफी ऊंची बना देने के कारण लोगों के घरों और स्कूलों में आये दिन पानी भरने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। समाजसेवी कमल पटेल सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि आजादी के पर्व का जश्न उत्साहपूर्वक मनाने की तमन्नाओं पर प्रशासन की बेशर्मी से पानी फिर गया। इसके पहले भी कंपनी और पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही से लोगों के घरों में पानी का भराव होने की खबर हमने प्रमुखता से प्रसारित की थी मगर जिम्मेदारों की मोटी चमड़ी पर उसका कोई असर हुआ नही बहरहाल आजादी के जश्न में खलल पैदा होने से छात्र और ग्रामीण शासन और प्रशासन को खूब कोसते नजर आए।