Loading...
अभी-अभी:

किसानों को जबरन बनाया कर्जदार, स्वराज एक्सप्रेस ने ग्वालियर जिले के 1143 किसानों का किया यह बड़ा खुलासा

image

Jan 20, 2019

विनोद शर्मा : एक बार स्वराज एक्सप्रेस की खबर का बड़ा असर हुआ है, स्वराज एक्सप्रेस  ने दो दिन पहले दिखाया था कि ग्वालियर जिले में 1143 किसानों को बिना कर्ज लिए, कर्जदार बना दिया है। साथ ही उन किसानों की कर्जमाफी की सूची को बैंक के बाहर चस्पा कर दिया गया है। ऐसे में ग्वालियर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने 2 हजार रुपए के इनामी सहकारी बैंक प्रबंधक मुकेश कुमार माथुर को गिरफ्तार किया है। मुकेश माथुर को चीनोर थाने में दर्ज उर्वा सहकारी समिति के 9.50 करोड़ रुपए के घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया गया।

वहीं बैंक मैनेजर मुकेश कुमार के खिलाफ आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो में भी भ्रष्टाचार के दो मामले दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक सहकारी बैंक प्रबंधक मुकेश माथुर चीनोर में दर्ज मामले में लंबे समय से फरार थे। इस मामले में कालीचरण गौतम की भी तलाश की जा रही है। मुकेश माथुर के खिलाफ ईओडब्ल्यू में सहकारी समिति व कर्मचारी साख समिति में घोटाले के मामले भी दर्ज हैं। कर्मचारी साख समिति के अध्यक्ष रहते हुए स्वयं व अपनी पत्नी के नाम पर भी नियम विरुद्ध तरीके से लोन निकाल लिया था। वहीं इसी मामले में कालीचरण पर 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित है। आपको बता दें कि चीनोर बैंक में 120 करोड़ रूपए का किसानों के नाम पर फर्जी तरीके से लोन निकाला गया था। जिसमें मुकेश माथुर ने 9 करोड़ का बाकी, कालीचरण गौतम ने। जिसको लेकर किसानों ने आंदोलन भी किए थे।

वही इस मामले में कांग्रेस विधायक मुन्नालाल गोयल का कहना है कि सरकार की मंशा है कि किसी भी घोटालेवाज को कतई नही छोडा जाएगा जिसने किसानो के नाम से घोटाले किए है इस तरह से अभी और गिरफ्तारियां होना है।