Loading...
अभी-अभी:

बाइकसवार व् स्कूटी आपस मे टकराई घायलों को प्राथमिक उपचार कर किया रिफर

image

Jan 20, 2019

संतोष राजपूत - डोंगरगढ़ में लगातार खैरागढ़ मार्ग पर दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है इसी क्रम में कल शाम केदारबाड़ी में मोटरसाइकिल व स्कूटी आपस मे टकरा गई टक्कर में घायलों को सरकारी आपात सुविधा में देरी होता देख वहा मौजूद लोगों ने हॉस्पिटल पहुंचाया। पर डॉक्टरों ने अपना दस्तूर निभाते हुए घायलों को प्राथमिक उपचार कर रिफर कर दिया।

डॉक्टर अपनी जिम्मेदारी से बचते रहे

स्कूटी में सवार रेलवे कॉलोनी निवासी श्रेया साहू 14 वर्ष ट्यूशन जा रही थी व मोटरसायकल सवार कामेश नेताम 30 वर्ष कोलारघाट निवासी व एक साथी बैठा था जिसमे श्रेया साहू व कामेश नेताम को गम्भीर चोट आई है। पुलिस ने मामला शून्य में कायम कर जांच जुट गयी है डोंगरगढ़ पर्यटन स्थल व शहर में चौतरफा विकास होने के बावजूद सरकारी हॉस्पिटल का विकास नही हो पाया है यह जो भी मरीज आता है उनको जिला अस्पताल भेज डॉक्टर अपनी जिम्मेदारी से बचने का तरीका बना लिए है।

के गोलमोल रवैये से लोग आक्रोशित

108 डोंगरगढ़ में नही है आपात स्थिति में अन्य जगहों से डोंगरगढ़ पहुंचते है जिसमे घण्टो का समय लग जाता है जिस सम्बन्ध मे मौजूद डॉक्टर चौधरी से पूछा तो 108 का कंट्रोल राजधानी रायपुर से होने का हवाला दे अपने जिम्मेदारी से बचने के लिए हॉस्पिटल स्टाफ से नही पूछने की सलाह दी और डोंगरगढ़ में 108 होने का राग अलाप रहे है लेकिन हकित कुछ और है सरकारी हॉस्पिटल के गोलमोल रवैये से लोग आक्रोशित है।