Loading...
अभी-अभी:

पानी की बूंद-बूंद के लिए मोहताज हुए ग्रामीण, रेलवे ट्रैक पर सामूहिक रूप से दी जान देने की धमकी

image

Jun 5, 2019

आलोक सिंह : नरसिंहपुर जिला मुख्यालय से लगे गांव इस समय पानी के लिए मोहताज हैं बूंद बूंद पानी के लिए तरसते यहां के वाशिंदे विभागों की रस्साकशी के चलते मजबूर है और अब तो उन्होंने चेतावनी दी है यदि समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ तो रेलवे ट्रैक पर सामूहिक रूप से अपनी जान दे देंगे

भरी गर्मी में महिलाएं कर रहीं पानी का इतंजार
पानी की पाइप लाइन से बूंद बूंद पानी के लिए जूझते यह लोग हैं जिला मुख्यालय के अंतर्गत आने वाले ग्राम नकटवा के.. जी हां 45 डिग्री तापमान में भरी दोपहर में महिलाएं बच्चे सिर्फ इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि  कब नल की टोंटी में पानी आए और इनके हलक की प्यास बुझ सके और इस सबके पीछे का कारण है यहां हो रहा निर्माण। जी हां ओवर ब्रिज के निर्माण के चलते पहले तो बगैर किसी सूचना के यहाँ के हैंडपंप अलग कर दिए गए और जब गर्मी आई तो नल जल योजना की पाइप लाइन भी जगह-जगह खराब पड़ी है।

सरपंच की लापरवाही सामने
ग्रामीण कहते हैं की सरपंच की लापरवाही है जिसके चलते ना तो नल जल योजना का पानी मिल पा रहा है और ना ही हैंड पंप का। बता दें कि अब सिर्फ नगर पालिका से आने वाले थोड़े बहुत पानी में आपस में लड़ाई लड़ रहे हैं अब तो रहवासी ठान चुके हैं यदि इस हफ्ते में निदान नहीं हुआ तो रेल रोककर प्रदर्शन करेंगे और वहीं आत्महत्या भी कर सकते हैं क्योंकि पानी के बगैर मरने से अच्छा है रेल के सामने ही मौत को गले लगा ले।

गांव के सरपंच के मुताबिक
वहीं गांव के सरपंच का कहना है कि विभागों की रस्साकशी के चलते हमारे ग्रामवासी पानी के लिए मजबूर हैं। हमारे पास मद में पैसा नहीं है। जिससे हम नल जल का दूर काम करा सकें। वहीं पीएचई विभाग से लेकर कलेक्ट्रेट के चक्कर कई बार लगा चुके हैं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। हम भी ग्रामीणों के साथ हैं और आंदोलन में भी उनके साथ हैं।