Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियरः नगर निगम और बिजली कंपनी के अधिकारियों की लापरवाही से कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक का भड़का गुस्सा

image

Jun 5, 2019

विनोद शर्मा- ग्वालियर दक्षिण विधानसभा से कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक का गुस्सा देर रात क्षेत्र की जनता के सामने फूट पड़ा। जब इलाके की जनता की समस्या के लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को फोन लगाए, लेकिन नगर निगम और बिजली कंपनी के अधिकारियों की ओर से फोन रिसीव नहीं किया गया। इस पर उन्होंने शिकायत लेकर आई जनता से सीधे तौर पर कह दिया कि पीला पानी कमिश्नर को पिलाओ और बिजली जाए तो इंजीनियर के घर की बिजली काट दो। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यदि व्यवस्था नहीं सुधरी तो मैं भी ऐसा ही करूंगा।

गंदा पानी कमिश्नर को पिलाने और बिजली न आने पर इंजीनियर के घर का कनेक्शन काटने की जनता को दी सलाह

दरअसल क्षेत्र में रात करीब 2 बजे क्षेत्र की जनता ग्वालियर दक्षिण के विधायक प्रवीण पाठक के घर पर शिकायत करने पहुंची थी। यहां जनता के बुलाने पर विधायक बाहर निकले, इस दौरान जनता ने बताया कि रात भर से उनके घरों में लाइट नहीं है, ऐसे में इस भीषण गर्मी में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं क्षेत्र में पानी की सप्लाई में पीला और बदबूदार पानी आ रहा है। इसके बाद विधायक क्षेत्रीय जनता के साथ इलाके में हालत देखने निकल पड़े। उन्हें कई इलाकों में बिजली गुल मिली। जनता की समस्या को दूर करने के लिए विधायक ने बिजली कंपनी के अफसरों को फोन लगाया, लेकिन बिजली कंपनी के अधिकारियों ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद विधायक ने निगम के अफसरों को पानी की समस्या को लेकर रात को ही फोन लगाया, लेकिन किसी ने भी उन्हें रिस्पांस नहीं दिया। आखिरकार विधायक ने जनता से कहा कि घर में पीला पानी आए तो वहीं पानी कमिश्नर को पिला दे और बिजली नहीं आए तो क्षेत्र के इंजीनियर के घर का कनेक्शन काट दे। विधायक का यह कहते हुए एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसकी चर्चा बड़े जोरों से है।