Loading...
अभी-अभी:

सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व में टाइगर की आवाजाही बढ़ी, धूप का आनंद ले दिखे टाइगर

image

Dec 19, 2018

देवेंद्र कुशवाहा - सुहागपुर के सतपुडा टाइगर रिजर्व मड़ई में इन दिनों दिनों ठंड में टाइगर की  चहलकमी बढ़ गई है टाइगर धूप सेकने के लिए  के रास्ते पर निकल कर आ आ रहे हैं ऐसा ही नजारा आज दोपहर मडई में देखने को मिला, एक टाइगर सड़क पर आकर बैठ गया और धूप सेकने लगा सेकने लगा इस नजारे को पर्यटकों ने  अपने कैमरों  ओर मोबाइल में कैद किया तथा कुछ ही दूरी पर चलने के बाद ऐसा ही एक नजारा एक तालाब के पास देखने को मिला, जहां एक टाइगर तालाब के अंदर बैठकर पानी पी रहा था और वहीं बैठे बैठे बैठे धूप का आनंद ले  रहा था।

पर्यटकों की लगी लाइन

इस अद्भुत नजारे को देखने के लिए  पर्यटकों की जिप्सीओं की लाइन लग गई, इस नजारे को इंदौर के एक युगल ने अपने मोबाइल में में कैद किया। यह युगल अपनी शादी की सालगिरह मनाने आया हुआ था पर्यटक ने बताया कि वह हर साल आते हैं लेकिन उन्हें इस बार टाइगर का यह नजारा  पहली बार देखने को मिला टाइगर कुछ देर तक तालाब में रहा और वहां से उठकर जंगलों में ओझल हो गया ठंड के दिनों में अक्सर जंगल में रहने वाले जानवर धूप सेकने के लिए मार्ग पर आ जाते हैं हैं सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में तेंदुए ,टाइगर, भालू सहित अन्य दुर्लभ जंगली जानवर है जिन्हें देखने देश और विदेश से लाखों पर्यटक यहां आते हैं।