Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियरः पुलिस से नाराज आदिवासी महिला ने थाने के गेट पर जमकर किया हंगामा

image

Oct 14, 2019

सुनील वर्मा - ग्वालियर में आदिवासी एक महिला ने मारपीट के मामले में पुलिस के द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने से नाराज होकर थाने के गेट पर जमकर हंगामा खड़ा कर दिया। महिला का आरोप है कि पुलिस ने उनके पड़ोसी से रुपए लेकर एकतरफा कार्रवाई की है जबकि पड़ोसियों ने ही उसके साथ मारपीट की थी। हंगामे के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता भी महिला के समर्थन में थाने के गेट पर बैठ गए थे। दरअसल हंगामा कर रही आदिवासी महिला नगीना गोड़िया का आरोप है कि उसके पड़ोसी हरिराम हरीश संदीप और वीरू अपने प्लॉट से बाहर रसोई और टॉयलेट बनवा रहे थे। जिसका उसने और उसके परिवार ने विरोध किया, तो हरिराम हरीश संदीप और वीरू ने एक राय होकर उसकी और उसकी सास सोना बाई, महिला ज्ञान देवी बाई की मारपीट कर दी और माधवगंज थाने में उनकी रिपोर्ट दर्ज करा दी है।

सीएसपी अपने अंडर में पूरे मामले की जांच कर रहे

जिसके बाद आदिवासी महिला नगीना शनिवार रात को पुलिस से शिकायत करने पहुंची थी कि उस पर और उसके परिवार पर जो मामला दर्ज किया गया है, वह झूठा है। महिला का आरोप है कि थाना पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी और उसे थाने से बिना कार्रवाई के वापस लौटा दिया। जिसके बाद महिला ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ माधवगंज थाने पर पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया। हालांकि पुलिस ने अब महिला की शिकायत ले ली है और उसे मेडिकल के लिए भिजवाया गया है। खुद सीएसपी अपने अंडर में पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। पूरे मामले में जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी।