Loading...
अभी-अभी:

दो बसों की जोरदार टक्‍कर में फंसा बस का ड्राईवर, ट्रैफिक पुलिस के आरक्षक ने बचाई जान  

image

Feb 28, 2020

इंदौर: यह मामला बीती रात गुरूवार का है, जब दो बीएसआरटीएस आई बसों की आपस में ही टक्‍कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक बस का ड्राईवर बस में ही फंस गया था। वहीं, मौके से गुजर रहे ट्रैफिक पुलिस के आरक्षक सुमंत सिंह ने लोगों की मदद से उसे बाहर निकाला। इसके बाद तुरंत एमवाय अस्‍पताल के लिए रेफर कर दिया गया। इस दुर्घटना में कुछ यात्रियों को मामूली चोट भी आई है। यह दुर्घटना भाजपा कार्यालय के सामने आईबस लेन में हुई। जीपीओ की और से आ रही एक बस और शिवाजी वाटिका की और से आ रही बस की आपस में टक्कर हो गई। दुर्घटना के पश्चात् आरक्षक तुरंत रैलिंग कूद कर बस के पास पहुंचा।

हादसे के पश्चात् प्रबंधन ने मामले की जांच के दिए आदेश

इस जोरदार टक्कर से यात्री भी काफी घबराकर चिल्लाने लगे थे। बस का जैसे-तैसे गेट खोला गए और यात्रियों को बाहर निकाला गया। इस हादसे में ड्राईवर गजेन्द्र सिंह निवासी तलावली चांदा का पैर स्टेयरिंग में फंस गया था। वहीं, लोगों की मदद से स्टेयरिंग सीधा किया गया। इसके पश्चात् एम्बुलेंस का इंतजार करने के बजाए उसे उपचार के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसकी हालत ठीक बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बसों की गति काफी ज्यादा थी, जिससे यह घटना हुई है। सूचना मिलते ही एआईसीटीएसएल की तकनीकी टीम मौके पर पहुंच गई थी। वहीं, क्रेन की सहायता से बसों को हटाया गया है। इस घटना के बाद बसों और बीआरटीएस पर लगे कैमरों के फुटैज को निकाला गया हैं। हादसे के पश्चात् प्रबंधन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।