Loading...
अभी-अभी:

दरगाह पर माथा टेकने आये एक बच्चे सहित दो लोगो की पानी में डूबने से मौत

image

Oct 1, 2018

शंकर राय  - भैंसदेही के आठनेर में महाराष्ट्र के अमरावती शहर से आठनेर थाना क्षेत्र के ग्राम पांडरघाटी के जंगल मे बाबा के दरगाह पर अपनी मुराद लेकर माथा टेकने आये एक बच्चे सहित दो लोगो की पानी मे डूबने से मौत हो गई बताया जाता है कि बाबा की दरगाह के पास एक टापू बना हुआ है जिसमें काफी पानी भरा हुआ है और यहां पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा भी लगा हुआ रहता है। इन तीन लोगों की मौत पैर फिसल जाने के कारण टापू में डूबने से मौत हो गई।

मौके पर पहुंची पुलिस

आठनेर पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और तीनों शव को पोस्टमार्टम हेतु सुरक्षीत तरीके से थाना ग्राउंड में रखा गया है मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है उनके आने के बाद आज उनका पोस्टमार्टम किया जायेगा इस पूरे घटना की जानकारी देते हुए टी आई अजय मरकाम ने बताया की महाराष्ट्र के अमरावती निवासी अब्दुल साकीर (33वर्ष), पुत्र हसनैन (5वर्ष) और नीतीन बोरकर (30 वर्ष) निवासी बडनेरा आठनेर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत दाबका के पांडरघाटी जंगल मे स्थित दरगाह पर माथा टेकने बाइक से आये थे।

पानी में पैर फिसलनें से हुई मौत

टी आई के अनुसार इस दरगाह पर जाने का रास्ता अत्यंत संकरा और फिसलन भरा है गुफा नुमा इस रास्ते के साइड से डोह भी है जो पानी से लबालब है और काफी गहरा है। पुलिस के मुताबिक दोनो मृतक बच्चे का हाथ पकड़कर दरगाह की ओर जा रहे थे की अचानक एक मृतक का पैर फिसल गया और वह अन्य दोनो को लेकर डोह में समा गया।

पुलिस ने दी सलाह सावधान रहें सुरक्षीत रहे

सुनसान क्षेत्र में यह स्थल होने के कारण उन्हें कोई बचा नही पाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। अंत में हमारी सलाह है इस तरह के दीखने वाले आकर्षक धार्मीक स्थलों पर सोच समझ कर ही जाओ पर्याप्त सुरक्षा साधनों के बगैर जाना दुर्घटना को आमंत्रण देना है। सावधान रहें सुरक्षीत रहे।