Loading...
अभी-अभी:

कान्हा नेशनल पार्क में पकड़े गए दो तस्कर, तेंदुए की खाल सहित मिला अन्य सामान

image

Dec 6, 2018

अमित चौरसिया : मण्डला/कान्हा नेशनल पार्क की स्पेशल टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए तेंदुए की खाल और नाखून सहित 2 तस्कर को गिरफ्तार किया है बालाघाट जिले के बैहर मुक्की मार्ग में कार्यवाही करते हुए टीम ने शिवराम वल्द बाबूराम यादव साकिन तेलियापानी धोबे थाना कुगदुर तहसील पंडरिया जिला कबीरधाम कवर्धा छत्तीसगढ़ औरआनंद वल्द प्रसादीदास सोनवाने साकिन पुरानी डिंडोरी वार्ड नम्बर15 जिला डिंडोरी मध्य प्रदेश को पकड़ कर उनसे एक नग तेंदुआ की खाल 161*70 cm,एक नग तेंदुआ उंगली नाखून सहित दो नग मोबाइल फोन,एक नग नायलॉन बोरी जप्त की है।

आरोपियों को बैहर मुक्की मार्ग पर मोहगांव दान कक्ष क्रमांक 1091 बीट उमरदोनी परिक्षेत्र खापा में बोरी में तेंदुआ की खाल एवं एक नग तेंदुआ का नाखून उंगली सहित ले जाते हुए पकड़ा गया। इस अंतरराज्यीय गिरोह का एक आरोपी डिंडोरी मध्यप्रदेश का एवं एक आरोपी छत्तीसगढ़ का है।इस कार्यवाही में सुधीर मिश्रा पार्क अधीक्षक कान्हा,देवेश खराड़ी परिक्षेत्र अधिकारी खापा कान्हा,आशीष मोहन राय परिसर रक्षक उमरदोनी,देवी ठाकरे वन रक्षक,रमेश ओझा वनरक्षक,खुशीराम बिसेन चालक,भूपेंद्र ठाकरे श्रमिक,दोहाराम ठाकरे श्रमिक,टेकराम यादव चाल, विनोद कुसरे श्रमिक, तुलसी बिसेन,विक्रम श्रमिक,रमेश श्रमिक शामिल रहे।