Loading...
अभी-अभी:

मतदाताओं को लुभाने की कोशिश में भाजपाई ग्रामीणों को बांट रहे उज्ज्वला योजना गैस कनेक्शन

image

Oct 26, 2018

युवराज गौर : बैतूल में विधान सभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहे है वैसे वैसे सत्तापक्ष के नेता अपने क्षेत्र में मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रही है नेताओं को चुनाव आयोग का भी डर नही है  बैतूल में आचार संहिता के दौरान आदिवासियों को जमीनों के पट्टे बांटने का मामला अभी ठंडा भी नही हुआ है कि अब आदिवासी इलाकों में उज्ज्वला गैस कनेक्शन बांटने की शिकायते सामने आ रही है। बात मीडिया तक पँहुची तो कार्यवाही की बात की जाने लगी है।

जिले के चिचोली और भैसदेही ब्लाको के दर्जनों गांव में हरदा जिले की एक गैस एजेंसी के जरिये घर - घर जाकर गैस कनेक्शन बांटे जा रहे है। भाजपा से जुड़े सरपंच और पार्टी पदाधिकारी इन कनेक्शनों को खुलेआम बांट रहे है। गांव की आदिवासी महिला का कहना है कि ग्राम सरपंच के साथ कुछ लोग आए थे और मुझे गैस टँकी और चूल्हा दिया और उससे दो सौ रुपये लिए ग्रामीणों को यह तक नही पता कि ये गैस उन्हें क्यों दी गई है करीब एक दर्जन लोगों को गैस कनेक्शन बांटे गए।

ग्रामीण इलाकों में बांटे गए उज्ज्वला योजना के गैस कनेक्शन की बात जब सामने आई तो सम्बंधित अधिकारी न तो आचार संहिता की बात कर रहे और न ही किसी नेता का नाम बता रहे बस खाना पूर्ति के तौर पर कार्यवाही की बात कर रहे । प्रशासन का दावा है कि फौरी तौर पर उसने कनेक्शन के वितरण पर रोक लगा दी है। स्कीम की नोडल इंडियन ऑयल ने भी खाद्य विभाग को पत्र भेजकर नया कनेक्शन न बांटने को कहा है।

चुनाव के दौरान आचार संहिता के सामान्य निर्देशो और बगैर पढ़े लिखो को समझ मे आने वाले नियमो को न तो प्रशासन समझ पा रहा है और न बांटने वाले। यही वजह है कि सत्ता की सीढ़ी चढ़ने के लिए प्रलोभन का यह लॉलीपॉप बांटा जा रहा है। जिस पर निगरानी की जिम्मेदारी उठाने वाले इस पर रोक लगाने के बजाय मार्गदर्शन मांगने में जुटे हुए है।