Loading...
अभी-अभी:

लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, 30 लाख का सोना जप्त

image

Oct 26, 2018

सचिन राठौर - जिला बडवानी अंतर्गत थाना पानसेमल क्षेत्र में दिनांक 30/09/18 की रात्रि  8.35  बजे स्थानीय सराफा व्यवसायी राजेन्द्र सोनी व उसके भांजे से आरोपियों द्वारा करीब 50 लाख की लूट की गई थी आरोपियों ने राजेन्द्र सोनी एवं लवेश को लट्ठ से सिर पर  चोट पंहुचाकर जेवर और रूपये से भरा बैग छीनकर भाग गये थे फरियादी की रिपोर्ट पर थाना पानसेमल में अपराध क्रमांक 239/18 धारा 394 भादवि का कायम कर आरोपियों की तलाश के लिये पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एस.आई.टी. का गठन किया जिसमे जिले के चुनिंदा अधिकारी व पुलिस कर्मियों को शामिल कर लगातार मुखबीर तंत्र सक्रिय किया।

30 लाख रुपये का सोना जप्त

जिस से पुलिस के हाथ सफलता लगी और मुखबिर की सूचना पर आरोपी (1) रमेश पिता बिजिया परमार निवासी पिपल्या थाना कल्याणपुरा जिला झाबुआ (2) रविन्द्र पिता सेलदार पावरा निवासी आजाद नगर लोनखेडा जिला नंदूरबार (महाराष्ट्र) (3) प्रहलाद पिता दगडु सोनी निवासी आजाद नगर लोनखेडा  जिला नंदूरबार (महाराष्ट्र) को पकड़ा, जिनके कब्जे से 30 लाख रुपये के सोने के जेवरात व नगदी, व एक ट्रेक्टर जप्त किया गया जो आरोपियों ने लूट की राशि से ही खरीदना बताया। आरोपियों से पूछताछ करने पर आरोपियों ने कबूला कि उनके साथ अन्य आरोपी जुवानसिंह, दिपू, थावरिया, रमेश ताहेड भी शामिल थे जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

चोरों पर और भी कई आरोप

वन्ही आरोपियों से पूछताछ में अन्‍य अपराधों का भी खुलासा हुआ है आरोपी रमेश परमार द्वारा पूर्व में सेंधवा गवाडी पेट्रोल पम्प लूट, मुम्बई के ठाणे में सुनार के साथ लूट, कल्याणपुरा में सुनार से लूट, मेघनगर में पेट्रोल पम्प लूट की गई है थी वन्ही आरोपी रविन्द्र पावरा खेतिया व शहादा में चोरी का आरोपी है व प्रहलाद सोनी पुर्व में शहादा (महा.) में टाडा के प्रकरण का आरोपी था पुलिस के अनुसार आरोपी रमेश परमार व आरोपी रविन्द्र पावरा की दोस्ती सेंधवा जेल में हुई थी वहीं पर दोनों ने लूट की योजना बनाई थी  उक्त कार्यवाही में सफलता हासिल करने पर पुलिस टीम को जहां पुलिस अधीक्षक ने 10 हजार के नगद पुरस्कार देने की घोषणा की वन्ही अति. पुलिस महानिदेशक श्री अजय कुमार शर्मा इंदौर द्वारा भी तीस हजार रूपये से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।