Loading...
अभी-अभी:

कांकेर में हुआ ऐतिहासिक वार्षिक मेले का आयोजन, समाप्ति के बाद लगा कचरे का ढ़ेर

image

Jan 14, 2019

सुशील सलाम - कांकेर का ऐतिहासिक वार्षिक मेले का आयोजन शहर के मेलाभाटा मैदान व मिनी स्टेडियम में किया गया था लेकिन मेले के बाद मैदान में कचरों का ढेर लगा हुआ है मैदान की सफाई व्यवस्था की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया, जिसे लेकर खेल प्रेमियों व स्थानीय लोगों में नाराजगी है नए वर्ष के साथ ही मेला मड़ई का सीजन शुरू हो गया था जिसके चलते बीते सप्ताह रविवार से बुधवार तक चार दिवसीय वार्षिक मेले का आयोजन शहर के मेलाभाटा मैदान व मिनी स्टेडियम में किया गया।

मेले के दौरान विविध प्रकार की दुकानों के स्टॉल व तरह तरह के झूले लगे थे वहीं दूसरी ओर विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थों की दुकानें लगाई गई थी जिनका शहरवासियों ने जमकर लुत्फ उठाया साथ ही विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे व्यापारियों ने जमकर सामानों की बिक्री की लेकिन किसी ने भी स्वच्छता की ओर ध्यान नहीं दिया।

मेले की समाप्ति के बाद अब मैदान में कचरों का ढेर लगा हुआ है स्टॉलों से निकला सारा कचरा मैदान में फैला हुआ है मेले के समापन हो चुका है और अब भी मैदान की सफाई व्यवस्था की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है हालांकि मेले के दौरान नगरपालिका के अमले ने दुकान लगाने वाले से कर की वसूली तो की लेकिन अब सफाई व्यवस्था की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।