Loading...
अभी-अभी:

भोपालः वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, बड़ी संख्या में वाहन बरामद

image

Jun 5, 2019

दुर्गेश गुप्ता- भोपाल पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। इनके पास से पुलिस ने छह चार पहिया वाहन और 42 दोपहिया वाहन बरामद की है। जिनकी कुल कीमत 30 लाख बताई जा रही है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कोई गिरोह चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है जिसके चलते पुलिस ने 2 महीने पहले घेराबंदी कर दो आरोपी विकास कैथवास और दीपक नायक को गिरफ्तार किया, जबकि उनका तीसरा साथी विनोद कैथवास वहां से भागने में कामयाब हो गया।

पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध किया कबूल

मामले में पकड़े गए दोनों आरोपी विकास कैथवास और दीपक नायक को जेल भेज दिया गया है। फिर पुलिस ने कुछ दिन पहले तीसरे आरोपी विनोद कैथवास को भी गिरफ्तार कर लिया।  विनोद की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जेल में विनोद, विकास और दीपक से पूछताछ की जिसमें चोरी के बड़े खुलासे हुए। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि ये लोग अलग-अलग जगहों से मोटरसाइकिल और कारों को चोरी किया करते थे, जिसके बाद वह गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन नंबर, चेचिस नंबर और इंजन नंबर को बदल दिया करते थे। इतना ही नहीं ये लोग गाड़ियों के नकली रजिस्ट्रशन कार्ड भी बनाया करते थे, जो बिल्कुल असली जैसा लगता था। इन सबके बाद यह लोग टिमरनी हरदा और दूसरे जिलों में गाड़ियों को बेच दिया करते थे।

अपराधी लंबे समय से इन वारदातों में रहे शामिल

पुलिस की पूछताछ में बताया कि काफी लंबे समय से ये लोग इन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। जो आरोपी गिरफ्तार हुए है उनमें से विनोद कैथवास विकास कैथवास का मामा है। वहीं ये लोग पुराने अपराधी भी हैं। तीसरा आरोपी दीपक नायक हत्या के मामले में जेल जा चुका है और विनोद कैथवास पर ब्लात्कार जैसे मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस को उमीद है कि और भी खुलासे हो सकते हैं।