Loading...
अभी-अभी:

महेश्वरः 18 टॉवरों की बिजली लाइन के गिरने से हुई भारी संख्या में किसानों की फसलें प्रभावित

image

Jun 5, 2019

राजू पटेल- तहसील में अचानक हुई बारिश व आंधी तूफान से हुए नुकसान का तहसीलदार देवदत्त शर्मा ने मौके पर निरीक्षण किया। जिसमें ग्राम कवड़िया सहित आसपास के गांवों के किसानों की जमीनें प्रभावित हुई हैं। जिसमें संत सिंगाजी ट्रांसफर बिजली टावर जो पीथमपूर जा रही है, उस बिजली के करीब 18 टॉवरों की लाईन के गिरने से हुए भारी संख्या में किसानों की फसलें प्रभावित हैं। इसका निरीक्षण कर तहसीलदार ने जल्द से जल्द किसानों के खेतों पर से गिरे हुए बिजली टावर व उनके तारों को हटाने की बात कही व कंपनी द्वारा हुए घटिया निर्माण की बात भी तहसीलदार ने कही। उन्होंने उक्त मामले से जुड़े बिजली विभाग के कर्मचारियों से बात भी की। फिलहाल चार दिन से कई गांवों में बिजली बंद है। उसको भी चालू करवाने की बात भी कही गई है। सुपरवाइजर को सूचना देकर कहा कि जिस गाव में बिजली के कारण किसानों व ग्रामीणों को परेशानी आ रही है उसे जल्दी ठीक करें। उनको बिजली सप्लाई की जाये।

चार दिनों से विधुत सप्लाई बंद पड़ा

महेश्वर तहसील के करही क्षेत्र व उसके आसपास के ग्रामों में आये आंधी तूफान से संत सिंगाजी ताप विधुत परियोजना की पीथमपुर जाने वाली पावर प्रोजेक्ट 440 केवी बिजली लाइन के 18 टावर खेतों में धराशाही होने से पिछले चार दिनों से विधुत सप्लाई बंद है। साथ ही कवड़िया से मंडोरी व कवड़िया से गुलवाड़ मार्ग भी अवरुद्ध हैं। सैकड़ों एकड़ में बोई गई फसलें नष्ट हो गई। सोमखेड़ी जेई ने भी बिजली सप्लाई को लेकर जल्द से जल्द काम पूरा होने की बात कही जिससे किसानों की फसलों को बचाया जा सके।