Loading...
अभी-अभी:

बड़वानीः शादी समारोह में खाना खाना पड़ा मंहगा, हुये फूड प्वाइजनिंग के शिकार

image

May 9, 2019

सचिन राठौड़ मोबाइल- बड़वानी शादी समारोह में खाना खाने के बाद कुछ लोग हुये फूड प्वाइजनिंग का शिकार। 10 से 15 लोगों का चल रहा है बड़वानी के दो निजी अस्पताल में उपचार। तकरीबन 60 लोगों के पीड़ित होने की सूचना है।

बड़वानी शहर के निजी अस्पताल में फूड प्वाइजनिंग का शिकार होकर आए ग्राम तलून और तलाई के लगभग 10-15 मरीजों का उपचार दो निजी अस्पतालों में जारी है। लगभग 50 से 7 लोग उल्टी दस्त से पीड़ित बताया जा रहा है।

रस मलाई खाने के बाद मेहमानों की तबीयत बिगड़ने लगी

पीड़ितों के अनुसार कल बड़वानी के जलसा गार्डन में धार जिले के सात तलाई निवासी लखन जाट की पुत्रियों का विवाह समारोह था। जिसमें रस मलाई खाने के बाद मेहमानों की तबीयत बिगड़ने लगी और कई लोग उल्टी-दस्त का शिकार हो गये। पीड़ित भूपेंद्र जाट के अनुसार जाट समाज का एक शादी समारोह बड़वानी के जलसा गार्डन में था। वहीं यह लोग शादी समारोह में कल शामिल हुए थे। भूपेंद्र के अनुसार और भी लोग उल्टी दस्त से पीड़ित हैं और अन्य स्थानों पर भी लोग अपना उपचार करा रहे हैं। पीड़ितों का इलाज करने वाले डॉक्टर मनोज श्रीवास्तव कहते हैं कि फूड प्वाइजनिंग का शिकार हैं लोग और उनका इलाज जारी है। फिलहाल सभी की हालत अब सामान्य है।