Loading...
अभी-अभी:

खालवाः ग्रामीणों ने 25 गौ तस्करों को दबोचा, दो वाहन चालक वाहन लेकर फरार

image

Jul 8, 2019

संजय नामदेव- ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए 25 गौ तस्कर। ग्रामीणों और गौ सेवकों को काफी समय से सूचना मिल रही थी कि ग्राम सावलीखेड़ के पास से गौ तस्करी के लिए गौवंश ले जाये जाते हैं। खालवा शेखपुरा मार्ग से रविवार की सुबह 4:30 बजे जंगल के रास्ते अवैध रूप से वाहन में भरकर महाराष्ट्र प्रान्त ले जा रहे 22 गोवंश को बजरंगदल कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों ने मुक्त कराया। गौवंश की तस्करी करने वाले 25 आरोपियों को खालवा पुलिस के हवाले किया है।

बजरंगदल एवं ग्रामीणों को गौ तस्करी की सूचना मिलने पर ग्राम सांवलीखेड़ा के पास ग्रामीणों ने दस पिक अप वाहन को रोका। जिसमे गौवंशीय पशू क्रूरता पूर्वक भरे हुए थे। पूछताछ के दौरान आरोपियों द्वारा गुमराह करते हुए खेती के लिए ले जाना बताया गया। दस वाहनों में से दो वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गए। आठ पिकअप वाहन जिसमें पशु भरे हुए थे, ग्रामीणों ने जय जय श्रीराम के नारे लगाते हुए उन लोगों को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। पर पुलिस के घटना स्थल न पहुंचने से स्वयं ही उन्हें बांधकर थाने ले आये व पुलिस के सुपुर्द कर दिया। खालवा पुलिस ने सभी पशुओं के स्वास्थ्य परीक्षण कर खार कला की गौशाला में पहुंचाया है व आरोपियों के खिलाफ गौवंश अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

वाहनों के अंदर बैल, गाय ठूस-ठूस कर भरे हुये थे

सामाजिक कार्यकर्ता एवं बजरंग दल से जुड़े कार्यकर्ता विनोद जायसवाल, राजेश लोवंशी, प्रिंस मेहता ने बताया कि लंबे समय से इस मार्ग से गौवंश की तस्करी कर महाराष्ट्र के बूचड़खानों में ले जाया जा रहा था। तीन दिन से हम प्रयास कर रहे थे, लेकिन खालवा का ही कोई मुखबिर इन गौ तस्करों को सतर्क कर देता था। रविवार की सुबह जैसे ही हमें सूचना मिली, हमने ग्राम संवलिखेड़ा के पास घेरा बन्दी कर दस पिकअप वाहन को रोका व पूछताछ की तो वाहन के अंदर बैल गाय ठूस-ठूस कर भरे थे, जिन्हें त्रिपाल से ढंक दिया गया था। पुलिस को सूचना दी पर पुलिस समय पर नहीं पहुच पायी। हमने इन्हें रोकने का प्रयास किया तो दो पिक-अप वाहन लेकर भाग निकले। इन्ही में से एक आरोपी ने हम पर पत्थर से हमला भी किया था। आठ पिकअप वाहन, 22 गौवंश एवं 25 आरोपियों को पुलिस के हवाले किया गया है।