Loading...
अभी-अभी:

पंचायत भवन के निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने घरों में टांगे, मतदान के बहिष्कार के बोर्ड

image

Oct 15, 2018

संजय पी.लोढ़ा - सागर - अहमदाबाद हाइवे से 3 किमी  अंदर की और बसा पेटलावद तहसील के  ग्राम बाछीखेड़ा आबादी करीब 1700  है। यहां पिछले तीन माह से पंचायत भवन को लेकर विवाद चल रहा है। अब ग्रामीणों ने कोई सुनवाई न होते देख अब अपने घरों पर चुनाव के बहिष्कार के बोर्ड टांग दिए है। रविवार को इस ग्राम में मतदाता जागरूकता विविपेट के प्रदर्शन के लिये निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रचार-प्रसार के लिए आये दल के सामने असमंजस की स्थिति बनी।

बहिष्कार की मांग पर अडिग

बता दें कि यहां पर घर-घर मतदान के बहिष्कार के बोर्ड लगाने वाले ग्रामीण बहिष्कार की अपनी बात पर अडिग रहे। ऐसे में प्रदर्शन के लिये आये दल को बेरंग लौटना पड़ा।  ग्राम में पहुंचे स्वीप नोडल राजेश पाटीदार, बीएसी विजय बारिया, सीएसी राकेश शर्मा, धीरज डामर , नायब तहसीलदार गजराजसिंह सोलंकी, हल्का पटवारी गीता वसुनिया, सचिव मोतीलाल गरवाल जब यहां पहुंचे तब भारी भीड़ मौजूद थी। ग्रामीणों  आज भी बहिष्कार की मांग पर अडिग थे। उन्होंने इस प्रदर्शन में शामिल होने से इंकार कर दिया। 

पटवारी और चौकीदार बैरंग लौटे

दरअसल ग्राम के बीचों-बीच प्रदर्शन के लिए लोगों को समझाने और मतदाताओं को जागरूक करने के लिये चुनाव आयोग के निर्देश पर आए स्वीप नोडल सहित सभी कर्मचारियों ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन बात नही बनी। सभी ग्रामीण एक मत से अपनी मांग पर अडिग रहे  की सरपंच पंचायत भवन फलिये में बनाने पर आमादा है जबकि यह भवन मुख्यालय पर बनना चहिए। दल को ग्रामीणों ने कहा जब तक पंचायत का निर्माण यहां नही होगा तब तक वे अपनी बात पर अडिग है और उनका बहिष्कार जारी रहेगा। ऐसे में दल ने पुलिसकर्मियों के साथ पटवारी और चौकीदार आदि को वोट डालने की प्रक्रिया समझा कर बैरंग लौट गए।