Loading...
अभी-अभी:

रणजी ट्रॉफी फाइनल में गुजरात के दो विकेट गिरे, पार्थिव पटेल पर टिकीं उम्मीदें

image

Jan 14, 2017

इंदौर। गुजरात ने रणजी ट्रॉफी फाइनल में 312 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 61 रन पर दो विकेट गंवा दिए।मुंबई के लिए दोनों विकेट बलविंदर संधू ने लिए। गुजरात के कप्तान पार्थिव पटेल और समित गोहेल क्रीज पर डटे हैं। इंदौर के होलकर स्टेडियम पर खेले जा रहे मुकाबले के पांचवें दिन गुजरात ने बगैर विकेट गंवाए 46 रन से आगे खेलना शुरू किया। मुंबई को पहले विकेट के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा. मध्यम तेज गति के गेंदबाज बलविंदर संधू ने मौजूदा सीजन के सबसे सफल गेंदबाज प्रियंक पांचाल को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच कराकर मुंबई को पहली सफलता दिलाई।

पांचाल की जगह बल्लेबाजी करने आए भार्गव मेराई भी ज्यादा देर विकेट पर टिक नहीं पाए. मेराई सिर्फ दो रन बनाकर संधू की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। गुजरात ने 312 रन के बड़े लक्ष्य के सामने मुंबई के खिलाफ रणजी ट्राफी फाइनल में अच्छी शुरूआत करके मैच के चौथे दिन अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 47 रन बनाये। इंदौर के होलकर स्टेडियम पर मुंबई ने ऑलराउंडर अभिषेक नायर की 91 रन की तेजतर्रार पारी और कप्तान अभिषेक तारे (69) के अर्धशतक की बदौलत अपनी दूसरी पारी में 411 रन बनाये। मुंबई पहली पारी में 228 रन ही बना पाया था जिसके जवाब में गुजरात ने 328 रन बनाकर 100 रन की बढ़त हासिल की थी। मुंबई की दूसरी पारी में गुजरात की तरफ से चिंतन गजा ने 121 रन देकर छह जबकि आरपी सिंह ने 83 रन देकर दो विकेट लिये. गुजरात अब लक्ष्य से 265 रन पीछे है।