Loading...
अभी-अभी:

बडवाहः ओंकारेश्वर परियोजना नहर के गेट से फिर एक बार पहुंचा किसानों के खेत में पानी

image

Jun 18, 2019

भूपेन्द्र सेन- बड़वाह के समीपस्थ ग्राम अस्तरीया स्थित ओंकारेश्वर परियोजना नहर का पानी फिर एक बार किसानों के खेतों में चला गया है। जिससे खेतों में लगी खड़ी फसल बर्बाद हुई जा रही। वहीं बिजाई का भी नुकसान हुआ है। आपको बता दें कि विगत कुछ दिनों पहले ओंकारेश्वर  परियोजना की फेस 2 की नहर में अधिक पानी छोड़ा गया था। इस दौरान ग्राम अस्तरीया स्थित नहर में गेट नहीं लगे होने के कारण नहर से लाखों लीटर पानी किसानों के खेत में पहुंच गया था। जिसके बाद ग्रामीणों की शिकायत पर एनवीडीए विभाग द्वारा उस नहर के गेट को हाईट अनुसार बन्द नहीं करते हुए उस गेट को कम हाईट पर एक लकड़ी की प्लाई और लोहे की प्लेट से बन्द किया गया था।

ग्रामीणों ने लगाया एनवीडीए विभाग के अधिकारी और ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप

ठेकेदार ओर विभाग की इस लापरवाही के कारण सोमवार अल्प सुबह फिर एक बार नहर में बढ़ता पानी का प्रवाह गेट में लगी प्लाई के ऊपर से निकल कर किसानों के खेतों में पहुच गया। जिसकी सूचना एनवीडीए विभाग को देने के बाद ठेकेदार द्वारा लकड़ी की प्लाई हटाकर गेट की हाइट अनुसार पुनः लोहे की प्लेट लगाई गई है। इस मामले में एनवीडीए एसडीओ ए.के. अहिरवाल ने बताया कि पम्प से अधिक पानी छोड़ने से गेट के ऊपर से पानी निकलकर खेतो में पहुच गया था। अभी गेट की हाईट अनुसार लोहे की प्लेट लगाकर समस्या का समाधान किया गया है। जिससे अब आगे किसानों को दिक्कतों का सामना नही करना पड़ेगा।