Loading...
अभी-अभी:

मंडलाः परिवार नियोजन कैम्प में ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप

image

Nov 22, 2019

अमित चौरसिया - आदिवासी बाहुल्य मंडला जिले के बीजाडांडी सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार नियोजन कैम्प का आयोजन किया गया। जिसके दौरान एक आदिवासी महिला की मौत का मामला सामने आया है। बता दें, बीजाडांडी सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार नियोजन कैम्प आयोजन किया गया था, जिसमें करीब 27 महिलाऐं अपना ऑपरेशन करवाने अस्पताल पहुँची थीं। जिनमें सिलोचना तेकाम नाम की महिला भी अपना परिवार नियोजन का ऑपरेशन कराने आई हुई थी। जिसका ऑपरेशन डॉक्टर आशीष राज जबलपुर के द्वारा किया जा रहा था लेकिन ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर की लापरवाही से महिला की हालत बिगड़ गई। जिसको आनन फानन में जिला चिकित्सालय मंडला रिफर कर दिया गया, लेकिन उक्त महिला ने अस्पताल जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

अधिकारी का कहना है कि हम जांच कर दोषी के खिलाफ करेंगे उचित कार्यवाई

वहीं मृतिका सिलोचना के मामा का कहना कि मेरी भांजी की मौत गलत इंजेक्शन लगने के बाद हुई है, लेकिन डॉक्टरों ने अपनी गल्ती छुपाने के लिये उसको करीब 70 किमी दूर मंडला रिफर कर दिया, जबकि जबलपुर मेडीकल कॉलेज महज 37 किमी दूर है। मामले को बढ़ता देख  आनन-फानन में जाँच करने पहुँचे बाईएस ठाकुर, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं जबलपुर संभाग ने बताया कि महिला की हालत LTT ऑपरेशन के दौरान ही खराब हो गई थी। जिसको जिला चिकित्सालय मंडला रिफर किया गया था, लेकिन रास्ते में उक्त महिला ने दम तोड़ दिया। फिर भी हम इस मामले की उचित जाँच कर रहे हैं, अगर कोई भी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएँगी और परिजनों को उचित मुआवजा भी दिया जाएगा।

अपनी गल्ती छुपाने के लिए डाक्टरों ने उक्त महिला को दूर अस्पताल किया रेफर

बहरहाल महिला की मौत कैसे हुई ये तो जाँच का विषय है,  लेकिन सवाल यह उठता है कि अगर उक्त महिला की हालत ऑपरेशन के दौरान या इंजेक्शन लगने के बाद खराब हुई थी तो उसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से कुछ ही किमी दूर जबलपुर मेडीकल कॉलेज रिफर क्यों नहे किया गया। आखिर उक्त महिला को ऑपरेशन स्थान वाले अस्पताल से करीब 70 किमी दूर मंडला रिफर क्यों किया गया। जिसका सीधा-सीधा मतलब है कि उक्त महिला की मौत अस्पताल में ही ऑपरेशन के दौरान हो चुकी थी लेकिन अपनी गल्ती छुपाने की खातिर डाक्टरों ने उक्त महिला को जबलपुर की जगह मंडला रिफर कर दिया।