Loading...
अभी-अभी:

दमोहः इलाज के दौरान महिला एवं बच्चे की मौत परिजनों ने किया हंगामा

image

Jun 17, 2019

प्रशांत चौरसिया- झोलाछाप डॉक्टर से इलाज कराना एक गर्भवती महिला को पड़ गया महंगा। इलाज के दौरान महिला एवं बच्चे की मौत हो जाने से परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया। कोतवाली के सामने लगाया जाम। एसपी ऑफिस में दिया ज्ञापन। दमोह जिले के नोहटा थाना अंतर्गत ग्राम अमखेरा में रहने वाली एक महिला गीताबाई पत्नी डाल सीन की झोलाछाप डॉक्टर के द्वारा इलाज करने के दौरान, उसकी तथा पेट में पल रहे बच्चे की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर झोलाछाप महिला डॉक्टर की गिरफ्तारी करने मांग की है।

जिला अस्पताल में डॉक्टर नहीं मिलने पर पहुंचे थे झोलाछाप डॉक्टर के पास

जिले में झोलाछाप डॉक्टरों का जाल इस तरह फैला हुआ है कि शासकीय अमले द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाएं भी बौनी साबित हो रही हैं। यही कारण है कि दमोह जिला मुख्यालय पर करोड़ों की लागत से निर्मित किए गए एमसीएच अस्पताल के बाद भी लोग अभी भी झोलाछाप डॉक्टरों के यहां इलाज कराने के लिए पहुंचते हैं। डिलीवरी कराने के लिए झोलाछाप डॉक्टर हंशा वैष्णव के यहां इलाज कराने पहुंचे अमखेरा गांव के एक परिवार ने महिला सहित अपने बच्चे को खो दिया। परिजनों के मुताबिक जिला अस्पताल इलाज कराने गए थे लेकिन डॉक्टर नहीं मिलने के कारण वे एक झोलाछाप के यहां इलाज कराने पहुंच गए। सुबह से लेकर शाम तक इलाज के बाद भी कोई रिजल्ट सामने नहीं आया।

पुलिस ने आश्वासन के बाद जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई की कही बात

वहीं महिला गीताबाई की मौत के बाद झोलाछाप डॉक्टर ने परिजनों को महिला सहित जिला अस्पताल भेज दिया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद महिला का पीएम हुआ। वहीं परिजन शव लेकर कोतवाली के सामने पहुंच गए। जहां पर उन्होंने कुछ देर चक्का जाम कर दिया। समझाइश के बाद लोग ज्ञापन देने के लिए एसपी ऑफिस पहुंचे। जहां पर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। वहीं एडिशनल एसपी ने पीएम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।