Loading...
अभी-अभी:

लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में वीरेन्द्र कुमार ने ली शपथ

image

Jun 17, 2019

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को सात बार सांसद रह चुके वीरेन्द्र कुमार को लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ ग्रहण करवा दी है। कुमार सोमवार और मंगलवार को नवनिर्वाचित सासंदों को शपथ ग्रहण करवाएंगे। बुधवार को नए लोकसभा स्पीकर की नियुक्ति होने के बाद उनकी भूमिका पूरी हो जाएगी।

प्रोटेम स्पीकर के तौर पर लोकसभा सत्र की पहली बैठक
कुमार ने भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ सीट से लोकसभा चुनाव जीता है। वे पूर्व की मोदी सरकार में राज्य मंत्री थे। प्रोटेम स्पीकर के तौर पर कुमार लोकसभा के इस सत्र की पहली बैठक का नेतृत्व करेंगे और नवनिर्वाचित सासंदों को शपथ दिलाएंगे। लोकसभा अध्यक्ष का चयन भी उनकी निगरानी में किया जाएगा। नवगठित लोकसभा का प्रथम सत्र 17 जून से 26 जुलाई तक चलेगा।

लोकसभा का बजट सत्र शुरू
आपको बता दें कि आज से लोक सभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है, इसी सत्र में 5 जुलाई को आम बजट पेश किया जाएगा। इसी दौरान 19 जून को लोकसभा स्पीकर का चयन होना है। संसद के इस सत्र में आम बजट पारित किया जाएगा और तीन तलाक जैसे अन्य अहम् विधेयक इसमें सरकार के एजेंडे में मुख्य रहेंगे। वहीं इस सत्र के शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने रविवार को एक सर्वदलीय बैठक भी ली थी।