Loading...
अभी-अभी:

बारिश का कहर : सरकारी बंगले की दीवार गिरने से दो बच्चियों सहित महिला की मौत

image

Aug 21, 2018

गब्बर सिंह ठाकुर : प्रदेश समेत भोपाल में बारिश होने से हालात गम्भीर बने हुए है भोपाल के किलोर पार्क के सरकारी बंगले की दीवार गिरने से दो बच्चियों सहित महिला की मौत हो गई है जबकी घर के मुखिया अजिम की हालत गम्भीर बनी हुई है जिन्हे हमीदिया हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया है। 

सीएमपी सलीम खान का कहना है की जिस बंगले की दीवार गिरी है वह बंगला पहले पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के नाम पर था और इस समय बंगला खाली है। बंगले की 50 फिट ऊंची दीवार गिरने से दो बच्चियां चंजिला 9 वर्ष , अरीवा 4 वर्ष , बच्चियों की मॉ सोमाईला 35 बर्ष की मौत हो गई जब की पिता आजिम खान की रीड़ और पैर की हड्डी टूटने से हालत गम्भीर है जिन्हे हमीदिया हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया है। 

हालांकी सीएसपी सलीम खान का कहना है की कलेक्टर ने 4 लाख सहायता राशी की घोषणा की है मगर सवाल ये उठता है कि क्या 4 लाख की मोआवजा राशी से वह जाने वापस आ जाएगी जो काल के गाल मे समा गई है, क्या इसमें सरकारी कामकाज पर सवाल नही उठते है जो इस तरह की लापरवाही से एक ही परिवार की तीन जाने चली गई और चौथा व्यक्ति जिंदगी और मौत के बीच मे झूल रहा है।

50 फीट के सरकारी बंगले की दीवार गिरने से तकरीबन 4 मकान चपेट में आ गये है गनीमत ये रही की सिर्फ एक ही परिवार के तीन लोगो की जाने गई है वरना हादसा बहुत बड़ा हो सकता था। घटना की जानकारी लगते ही आईजी, डीआईजी, मंत्री उमाशंकर गुप्ता, महापौर और कलेक्टर सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे । 

आपको बता दे कुछ दिन पहले ही भोपाल मे भारी बारिश हुई थी जिसमे पंचशील नगर के नाले में एक बच्चा बहने से उसकी मौत हो गई थी और जिसके बाद भी नगर निगम या यूं कहे भोपाल के आला अधिकारियों के कान पर जूं तक नही रेंगी और हालातों को ठीक करने का तक नही सोचा गया और जिसके बाद ये हादसा हुआ है बारिश से भोपाल के कई इलाको मे पानी भरा हुआ है जिससे लोग परेशान हो रहे है और नगर निगम हाथ पर हाथ रखे बैठा नजर आ रहा है।