Loading...
अभी-अभी:

हरदाः एक नई पहल के तहत चुनाव की मतगणना करने के लिए महिलाओं को सौंपी जायेगी कमान

image

May 18, 2019

संदेश परे- आगामी 23 मई को होने वाली लोकसभा चुनाव की मतगणना के लिए हरदा जिले में एक नया प्रयोग किया जा रहा है। पूरे देश मे सम्भवतः पहला मौका होगा जब किसी चुनाव की मतगणना को करने के लिए शत प्रतिशत महिलाओं को कमान सौंपी गई है।

किसी भी चुनाव की प्रक्रिया को संपन्न करने में अब तक पुरुष कर्मचारियों को ही आगे किया जाता रहा है, लेकिन हरदा कलेक्टर एस विश्वनाथन ने लोकसभा चुनाव की 23 मई को होने वाली मतगणना के लिए जिले की दोनों विधानसभा के लिए शत प्रतिशत महिला अधिकारी और कर्मचारियों को तैनात किया है। जो देश का सम्भवतः अपने आप में अनूठा और पहला प्रयोग होगा।

महिला कर्मचारियों में मतगणना को लेकर है खासा उत्साह

जिले की हरदा ओर टिमरनी विधानसभा की मतगणना के लिए 14-14 टेबल लगाए गए हैं। जिसमें हर टेबल पर तीन-तीन महिलाओं को तैनात किया गया है। इस तरह कुल 187 महिला अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम मतगणना कराएगी। जिसमें 56 माइक्रो आब्जर्वर रहेंगी। इसके लिए महिलाओं को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। पहली बार मतगणना में शामिल होने वाली महिला कर्मचारियों में भी खासा उत्साह है। उनके मुताबिक कलेक्टर साहब ने उन्हें इस कार्य के योग्य समझा है, जिससे उन्हें काफी खुशी है। उधर कलेक्टर एस विश्वनाथन का कहना है कि अभी तक महिला कर्मचारियों को पोलिंग बूथ पर ड्यूटी पर लगाया गया था, लेकिन सम्भवतः पूरे देश में किसी जिले में शत-प्रतिशत महिला अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा मतगणना कराए जाने का पहला मौका होगा।