Loading...
अभी-अभी:

मंडलाः एक कलाकार जंगल में लाने गया था लकड़ी, और हो गया गायब

image

Jun 15, 2019

अमित चौरसिया- नैनपुर विकासखंड के ग्राम इंद्री में रहने वाले सुमरन भावरे एक हफ्ते पहले जंगल में हल के लिये लकड़ी लाने गया था, तब से वापस नहीं लौटा है। सुमरन के अचानक गायब होने से परिवार परेशान है। जानकारी के मुताबिक सुमरन 7 जून से गायब है और सुमरन की तलाश में ग्रमीणों ने 100, 200 की टुकड़ी बनाकर मुहिम छेड़ी हुई है। जिस दिन से सुमरन लापता है, ग्रामीणों का यही काम है और सभी ग्रामीण मिलकर तलाश कर रहे हैं।

सुमरन एक उत्कृष्ट कलाकार है, अपनी कल्पानाओं को जहां तहां किया करता था साकार

मंडला जिले के नैनपुर ग्राम के इंद्री गांव का निवासी कलाकार सुमरन भावरे अचानक गायब हो गया। जिसकी तलाश गांव वाले तकरीबन एक हफ्ते से कर रहे हैं। जंगल की खाक छान रहे ग्रामीणों ने सुमरन की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी थाने में दर्ज करा दी है, लेकिन अभी तक सुमरन का कोई सुराग नहीं लग पाया है। ग्रामीणों ने बताया कि सुमरन एक हफ्ते पहले जंगल में हल की लकड़ी लाने गया था, तब से वापस नहीं लौटा है। सुमरन के अचानक गायब होने से परिवार परेशान है। दूसरे दिन परिवार वालों ने टाटरी चौकी में भी सुमरन के गुमसुदगी की रिपोर्ट लिखा दी है जानकारी के मुताबिक। बताया जा रहा है कि सुमरन एक ऐसा कलाकार था, जो अपनी कल्पना को इस तरह पिरोया करता था कि हर कोई उसकी कलाकारी का दीवाना था। फिर चाहे वो बड़ी चट्टानों पर बनी कलाकृति हो या वॉल पेंटिंग से लेकर आदिवासियों की जीवनशैली हो। या जंगल के दृश्य दीवारों पर रंग उकेरने की कलाकृति। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि सुमन की किसी से रंजिश और विवाद भी नहीं था, लेकिन सुमरन के गायब होने के पीछे लोग तरह-तरह के कायास लगा रहे हैं। फिलहाल ग्रामीणों ने सुमरन को तलाश करने में पुलिस की मदद ली है।