Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियरः युवराज महाआर्यमन सिंधिया ने किया ग्वालियर व्यापार मेले में लगाये गये महाराज जीवाजीराव सिंधिया संग्रहालय का शुभारंभ

image

Jan 1, 2020

विनोद शर्मा - सिंधिया राज परिवार के युवराज महाआर्यमन सिंधिया ने कल ग्वालियर व्यापार मेले में लगाये गये महाराज जीवाजीराव सिंधिया संग्रहालय का विधिवत शुभारंभ किया। साथ ही मेले के आटोमोबाइल सेक्टर जाकर मेला छूट में 2 चार पहिया वाहन भी खरीदे। युवराज सिंधिया कल दोपहर ग्वालियर व्यापार मेले में पहुंचे। जहां उन्होंने हिज हायनेस महाराजा जीवाजीराव सिंधिया संग्रहालय का फीता काटकर उदघाट्न किया। तत्पश्चात उन्होंने संग्रहालय का अवलोकन किया, जिससे वे क़ाफी प्रभावित दिखे।

मेले में उन्होंने की 2 चार पहिया वाहन की खरीद फरोख्त

उसके उपरांत सिंधिया मेले में लगे ऑटोमोबाइल सेक्टर पहुंचे और वहां उन्होंने 2 चार पहिया वाहन महेंद्रा एलट्यूरस 4WD और ओडी कार खरीदी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अपने पूर्वजों के शौर्य औऱ वीरता के इस संग्रहालय में साक्षात दर्शन हुए हैँ। वहीं यह भी दिखा कि मध्यप्रदेश की उन्होंने क्या प्रगति की। भावुक होते हुए आर्यमन ने कहा कि जब मैं अपने दादा की तस्वीरें देखता हूं तो मुझे बेहद अच्छा लगता है। समय बदला और अब युद्ध की जगह विकास और प्रगति के लिये उन्होंने काम किया, जिस पर हम गर्व करते हैं। वहीं वाहनों की खरीद उन्होंने मूक रहकर स्वीकार तो की लेकिन उसके सवाल को टालते हुए नववर्ष की शुभकामनाएं जरूर दे डाली।