Loading...
अभी-अभी:

दिल्ली की बैटरी फैक्ट्री में लगी आग, इमारत गिरने से कई लोग दबे..

image

Jan 1, 2020

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की पीरागढ़ी स्थित एक बैटरी फैक्ट्री में आग लग गई है। फैक्ट्री के आसपास की इमारतों को एहतियातन खाली करवा दिया गया है। NDRF की टीम को भी बचाव अभियान के लिए बुलाया गया है। बैटरी फैक्ट्री में रसायन होने के वजह से आग लगातार बढ़ रही है। बताया जा रहा है कि बैटरी में हुए एक धमाके के बाद फैक्ट्री में आग भड़क गई है। धमाके के कारण इमारत का एक हिस्सा भी गिर गया जिसमें कई लोग दब गए।

राजधानी में आगजनी की कई घटनायें घटीं...
गौरतलब है कि हाल के दिनों में राष्ट्रीय राजधानी में आगजनी की कई घटनाएं घटी हैं। 26 दिसंबर को ईस्ट दिल्ली के कृष्णा नगर के एक कबाड़ के गोदाम में आग भड़क गई थी। दमकलकर्मियों की सूझबूझ और तत्परता की वजह से 40 लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया था। 23 दिसंबर को किराड़ी इलाके में एक कपड़े के गोदाम में आग भड़क उठी थी। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई थी।

अनाज मंडी इलाके में चार मंजिला बिल्डिंग में भड़की थी आग.. 
इससे पहले रानी झांसी रोड स्थित अनाज मंडी इलाके में एक चार मंजिला बिल्डिंग में भड़की थी। इस हादसे में 43 लोगों की मौत हो गई जबकि 60 लोग झुलस गए थे। यह दिल्ली के सबसे बड़े अग्निकांडों में एक था। इससे पहले 13 जून, 1997 को दक्षिणी दिल्ली के ग्रीन पार्क क्षेत्र के में स्थित उपहार सिनेमा में ऐसी ही घटना घटी थी, जिसमें 59 लोगों की मौत हो गई थी और 100 से अधिक लोग घायल हुए थे।