Loading...
अभी-अभी:

परासिया : कोहका पहुँची "आपकी सरकार आपके द्वार", ग्रामीणों ने अधिकारियों से लगाई गुहार

image

Nov 28, 2019

अनिल डेहारिया : आजादी के 70 साल बाद भी बिजली, पानी की मूलभूत सुविधाओं से वंचित ग्रामीणों ने आपकी सरकार आपके द्वार अंतर्गत कोहका पहुँचे अधिकारियों से गुहार लगायी है। छिंदवाड़ा जिले के परासिया जनपद पंचायत अंतर्गत पहाड़ी क्षेत्र की कोहका ग्राम पंचायत में मुख्यमंत्री कमलनाथ की महत्वकांक्षी व जनकल्याणकारी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

आवेदनों को समय सीमा पर निराकरण करने के आदेश
आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक सोहनलाल बाल्मीक, जनपद पंचायत अध्यक्ष रईश खान अपर कलेक्टर राजेश शाही, पुलिस अधीक्षक मनोज राय , परासिया एसडीएम एवं तहसीलदार, मुख्यकार्यपालन अधिकारी मनोज बटाविया, जिला एवं ब्लॉक के विभाग प्रमुख सहित पंचायत सचिव सरपंच और बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए है। कोहका में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में 358 आवेंदन आये, जिसमें 157 आवेदन राजस्व विभाग सम्बन्धित थे। 169 आवेदनों का अधिकारियों ने निराकरण कर 189 लंबित आवेदनों को समय सीमा पर निराकरण करने के लिये आदेशित किया।

70 साल बाद भी बिजली के लिए परेशान होे रहे ग्रामीण
वहीं प्रमुख आवेदनों में कोहका ग्राम में आशा कार्यकर्ता की नियुक्ति, ग्राम पंचायत लिखाबाड़ी में वार्ड क्रमांक 1 से 7 तक चार हजार मीटर पाइपलाइन विस्तार, पिंडरई ग्राम के मोक्षधाम में नलकूप खनन, सेमरताल पंचायत में राशन दुकान खोलने एवं सुठिया में जलाशय सहित दर्शनीय स्थल देवरानी दाई मन्दिर में कोहका के कारीगोरी ढाना में आजादी के 70 साल बाद भी बिजली के लिए परेशान ग्रामीणों ने अधिकारियों से गुहार लगाई है।

ग्रामीणों को दी योजनाओं की जानकारी
कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक सोहन बाल्मीक ने सरस्वती माँ की छायाचित्र पर पूजा अर्चना के बाद जिला एवं ब्लॉक से आये सभी ब्लॉक प्रमुख ने विभाग की संचालित योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी। वहीं विधायक एवं जनपद अध्यक्ष अपने उद्धबोधन में प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से अवगत कराते हुए स्वीकृत पेंशन के पत्र, गरीबी रेखा के कार्ड, पावती और लाड़ली लक्ष्मी स्वीकृत पत्रों का वितरण किया गया है।