Loading...
अभी-अभी:

एनएसयूआई ने कृषि विश्वविद्यालय में किया जोरदार प्रदर्शन, कुलपति को सौंपा ज्ञापन

image

Nov 28, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा : ग्वालियर में एनएसयूआई ने आज कृषि विश्वविद्यालय में विभिन्न समस्याओं को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। उनका आरोप था कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्र और उनकी पढ़ाई के प्रति पूरी तरह लापरवाह बना हुआ हैं। उन्होंने कुलपति को एक ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी कि यदि 10 दिन में समस्याओं का हल नही होता तो छात्र उग्र आंदोलन करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी अधिकारियों की होगी।

कृषि विश्वविद्यालय में प्रदर्शन
एनएसयूआई के नेतृत्व में छात्रों ने कृषि विश्वविद्यालय में प्रदर्शन कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और छात्र हमारी मांगे पूरी करो नही तो कुर्सी खाली करो विश्वविधालय प्रशासन हाय हाय के नारे बुलंद कर रहे थे। आंदोलन कारियों का कहना था कि लंबे समय से छात्र परेशान है। प्राध्यापकों की जगह रिसर्च करने वाले बाहरी लोग पढ़ा रहे है। उन्हें पढ़ाना नहीं आता। होस्टल की फीस ले ली लेकिन छात्र भटक रहे है। प्रशासन उन्हें रूम नही दे पा रहा साथ ही विश्वविधालय में भ्रष्टाचार चरम पर है।

एनएसयूआई ने दी चेतावनी
एनएसयूआई ने चेतावनी दी कि यदि 10 दिनों में व्यवस्थाये ठीक नही होती तो छात्र उग्र आंदोलन करेंगे। छात्रों ने कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति को अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी दिया हैं। वहीं कुलपति का कहना था कि जो भी समस्याए बताई है उसको देखेंगे और छात्रों के हित में उचित निर्णय लेंगे।