Loading...
अभी-अभी:

इंदौर के बहुचर्चित महाराष्ट्र ब्राह्मण को-ऑपरेटिव बैंक घोटाले की नये सिरे से होगी जांच : मंत्री सज्जन सिंह

image

Oct 11, 2019

विकास सिंह सोलंकी : अपने बयानों से सुर्खिया बटोरने वाले पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बयान दिया है कि इंदौर के बहुचर्चित महाराष्ट्र ब्राह्मण को-ऑपरेटिव बैंक घोटाले की भी नये सिरे से जांच की जाएगी। दोषियों पर जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी। वर्मा ने दावा किया है कि बैंक के पूर्व अध्यक्ष ने भी सीएम कमलनाथ को घोटाले से जुड़े दस्तावेज सौंपे।

सुमित्रा महाजन को घेरने की तैयारी में वर्मा
मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने पेंशन घोटाले पर कैलाश विजयवर्गीय को घेरने के बाद पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को घेरने की तैयारी कर रही है। मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ओर ताई के पिए वन्दना ताई के बैंक अकाउंट की जांच करवाने की बात कही है।

30 करोड़ रुपये तक का हो सकता है घोेटाला
सज्जन सिंह वर्मा ने दावा किया है कि महाराष्ट्र ब्राह्मण कॉपरेटिव बैंक घोटाले की फाइल खुलने के बाद 30 करोड़ रुपये तक का घोटाला सामने आ सकता है। पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के बेटे मिंलिंद महाजन बैंक के डायरेक्टर थे वहीं सुमित्रा महाजन की निजी सचिव वंदना महस्कर के पति इस मामले में थे। बैंक घोटाले में आम लोगों की जमापूंजी का मनमाने तरीके से हुआ बंदरबांट किया गया है।