Loading...
अभी-अभी:

बड़वानी में लगातार बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित, जिले के कई गांवों का एक दूसरे से संपर्क टूटा

image

Aug 9, 2019

सचिन राठौड़ : बड़वानी में पिछले 2 दिन से जारी बारिश के चलते अब जनजीवन प्रभावित होने लगा है जिले के कई गांवों का एक दूसरे से संपर्क टूट गया है, बड़वानी में अनेर नदी के उफान पर आने से महाराष्ट्र जाने वाला रास्ता भी पूरी तरह बंद हो गया है, यातायात बाधित होने की वजह से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है।

2 दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश

बड़वानी में पिछले 2 दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते अब जनजीवन पर इसका असर साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। कई गांव का एक दूसरे से संपर्क टूट गया है और कई नदी नाले उफान पर होने से कई मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। चाचरिया क्षेत्र का संपर्क सेंधवा से कल रात से टूट गया है। धनोरा में नाले का पानी पुल पर आ जाने के चलते यातायात पूरी तरह रुक गया है। पानसेमल क्षेत्र में भी यही स्थिति है। पानसेमल में खड़की रोड पर नाले का पानी पुल पर आ जाने के चलते जूनापानी अंबापानी आमदा खड़की आदि गांवों का संपर्क पानसेमल से टूट गया है।

नदी उफान पर
वहीं बड़वानी में अन्य नदी उफान पर है और पानी पुल के ऊपर आ जाने के चलते दुगानी धवली उम्रठी आदि गांवों का संपर्क बलवारी से टूट गया है। वहीं बड़वानी मार्ग से महाराष्ट्र की ओर जाने वाला रास्ता भी पूरी तरह बंद है। बारिश का दौर अभी भी जारी है जिससे लगता है कि अभी कुछ देर और यही स्थिति बनी रहेगी क्षेत्र में और कई जगहों से भी मार्ग बंद होने की खबरें आ रही है।