Loading...
अभी-अभी:

कसरावदः नदी नाले तेज बारिश से आये उफान पर, लोगों की परेशानी बढ़ी

image

Aug 9, 2019

राजू पटेल- कसरावद में पिछले कई घण्टों से लगातार बारिश से कई नदी सहित नाले उफान पर आ गए हैं। साटक नदी सहित वेदा नदी में बाढ़ आ गई है। जिससे किनारे लगे ग्रामों के कई मकानों के एक छोर तक बाढ़ का पानी पहुंच गया। वहीं इंदौर खरगोन मुख्य मार्ग स्थित साटक नदी के पुलिया में दरार पड़ने के बावजूद भी वाहनों का आवागमन चालू रहा। जबकि पुल के एक फिट नीचे से पानी का तेज बहाव बह रहा था। उसके बाद भी सैकड़ों वाहन पुल से गुजर रहे हैं।

प्रशासन की अनदेखी से हो सकता है कभी भी कोई हादसा

पानी इतना भर चुका है कि लोग न कहीं आ जा पा रहे हैं और न ही वे अपने घर में सुरक्षित हैं। पानी लोगों के घर के अंदर तक भर गया है। इतना सब होने के बावजूद प्रशासन के अधिकारियों द्वारा अनदेखी की जा रही है। जिससे कोई बड़ा हादसा कभी भी हो सकता है। भारी बारिश के चलते खेत जलमग्न हो गए हैं, तो वहीं पानवा स्थित सात माता मंदिर नाले के पानी से जलमग्न हो गया। नालों में तेज बहाव के बावजूद भी वाहन चालकों को जान जोखिम में डालकर डूबी पुलिया से वाहन निकालते देखा गया। कई घण्टों तक पिपलगोन कसरावद मार्ग अवरुद्ध रहा, तो वहीं कई गाँवों को संपर्क टूट गया।