Loading...
अभी-अभी:

सरकारी स्कूलों में बच्चों से मज़दूरी करवाने का मामला, मध्यान्ह भोजन देने से पहले करवाते हैं मजदूरी

image

Jul 21, 2019

युवराज गौर : बैतूल के सरकारी स्कूलों में बच्चों से मज़दूरी जैसे काम करवाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ताज़ा मामला भीमपुर ब्लॉक के झाकस प्राथमिक शाला का है जहां मासूम बच्चों से एमडीएम के अनाज की भारी भरकम बोरियां उठवाई जा रही थी। एक स्थानीय युवक ने बच्चों से हो रहे इस बर्ताव का वीडियो बनाकर स्वराज एक्सप्रेस न्यूज़ चैनल तक पहुंचाया है। शिक्षा विभाग के अधिकारी वीडियो देखकर कार्यवाही का आश्वासन दे रहे हैं।

मध्यान्ह भोजन खाना है तो पहले मज़दूरी करो
अगर मध्यान्ह भोजन खाना है तो पहले मज़दूरी करो। शायद बैतूल के सरकारी स्कूल के बच्चों की यही नियति बन गई है । ताज़ा वीडियो भीमपुर ब्लॉक के झाकस गांव से सामने आया है जिसमे प्राइमरी स्कूल के बच्चे एमडीएम के अनाज की बोरियां ढोते देखे गए। एक एक बोरी को चार से छह बच्चों ने उठाकर रसोई तक पहुंचा रहे हैं और पसीने से तर हो गए हैं। जबकि शिक्षा विभाग के मुताबिक ये काम एमडीएम बनाने वाले स्वसहायता समूहों को करना है।

बच्चों ढो रहे बोरियां 
बच्चों से बोरियां ढुलवाने को लेकर जब स्कूल के प्रधानपाठक से बात की तो उन्होंने अपनी गलती मानी और साथ ही ये भी बताया कि अनाज गाड़ी पर आया था लेकिन गाड़ी स्कूल तक नहीं आई। मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में बच्चों से काम करवाने को लेकर अक्सर शिक्षा विभाग ये तर्क देता है कि बच्चों को नैतिक शिक्षा दी जा रही है लेकिन ताज़ा वीडियो देखते ही अधिकारी केवल यही कह पाए कि कार्यवाही होगी और ज़रूर होगी।

स्कूली बच्चों से काम कराने काा चौथा मामला
बीते एक महीने के दौरान बैतूल में स्कूली बच्चों से मज़दूरों जैसे काम करवाने का ये चौथा मामला है। पिछले एक मामले स्कूली की सफाई के दौरान एक 7वी की छात्रा सर्पदंश का भी शिकार हुई थी लेकिन इसके बावजूद मासूम बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ बन्द नहीं हो रहा है।