Loading...
अभी-अभी:

भिंड शहर में चलाया गया स्वच्छता अभियान, विधायक ने बस स्टैंड पर की स्वच्छता की शुरुआत

image

Nov 10, 2019

राघवेंद्र सिंह : भिंड जिला स्वच्छता की रैंकिंग में पहले से ही पिछड़ा हुआ है जिसको स्वच्छता की रैंकिंग में ऊपर लाने के लिए भिंड विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने बस स्टैंड पर स्वच्छता कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर शहर के कई सामाजिक संगठनों ने हिस्सेदारी ली। मिशन स्वच्छ अभियान के तहत प्रत्येक रविवार को शहर के सामाजिक संगठन एवं नगर पालिका के कर्मचारी और जो भी सहयोग करने में अपना सहयोग दे सकते हैं।

भिंड विधायक की श​हरवासियों से अपील
भिंड विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने शहरवासियों से अपील की है कि वे नगर को स्वच्छ बनाने के लिए सभी सहयोग करें। अपने आसपास साफ-सफाई रखकर ही भिण्ड को स्वच्छ किया जा सकता है। साथ ही स्वच्छता कार्यक्रम में पहुंचे स्वच्छता प्रेमियों से अनुरोध किया कि अगली बार कार्यक्रम में आने पर अपने अपने स्तर से स्वच्छता सामग्री साथ में लेकर आए भिण्ड के युवाओं की पॉजिटिव सोच ही बिल्कुल स्वच्छ बना सकती है।

2 घंटे तक चला अभियान
विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने कहा कि मैं रविवार के दिन यदि भिण्ड रहा तो स्वछता अभियान में जरूर सहयोग करूंगा। लगभग 2 घंटे तक चले इस अभियान में भिण्ड बस स्टैंड मैं यात्री प्रतीक्षालय की बेहतरीन साफ-सफाई की गई दीवारों पर लगे गए पोस्टरों को हटा दिया गया।
स्वच्छता अभियान के दौरान भिंड विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने बस स्टैंड पर बने डस्टबिन को खाली किया खुद झाड़ू लगाकर स्वच्छता करने में सहयोग प्रदान किया गया है।