Loading...
अभी-अभी:

बुरहानपुर में हनुमान जी के मंदिर में ताला जड़ने व मन्दिर के खेत से प्राप्त राशि का हिसाब नहीं देने की बात को लेकर दो पक्षों के बीच भारी विवाद

image

Jun 5, 2019

दुर्गेश पाठक : बुरहानपुर खकनार ग्राम सांवली में हनुमान जी मंदिर पर ताला जड़ने व् मन्दिर की जमा राशी का हिसाब नहीं देने की बात के चलते ग्राम के मराठा ओर आदिवासी कोरकू समाज के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। विवाद इतना बढ़ गया की जिले से पुलिस बल बुलवाना पड़ा। दोनों पक्षों को खकनार थाने बुलवाया गया।

पुलिस अधिकारियो व् बुजर्गो के समझाने के बाद माला शांत हो सका। आपको बता दें कि ग्राम में हनुमान जी का मन्दिर है जहां ग्राम के मराठा व आदिवासी कोरकू समाज के लोग पूजा अर्चना करने जाते हैं। साथ ही मंदिर पर शादी सार्वजनिक कार्यक्रमों को संपन्न कराने हेतु बर्तनों की व्यवस्था है। मंदिर का 7:30 एकड़ खेत भी है जिसका पंचायत द्वारा प्रतिवर्ष मुनाफे की राशि तय कर इच्छुक किसान को दे कर प्राप्त राशी का उपयोग मंदिर निर्माण एवं सार्वजनिक कार्यों के लिए किया जाता है। जिसका हिसाब ग्रामीणों को दिया जाता है। पिछले कुछ वर्षों में मंदिर समिति द्वारा ग्रामीणों को हिसाब नही दिया गया। साथ ही एक पक्ष ने मन्दिर पर ताला लगा दिया। इसी बात को लेकर आदिवासी कोरकू समाज व मराठा समाज के युवाओं के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। जिसे अधिकारियों द्वारा दोनों ही पक्षों से बातचीत कर दोनों को समझाइश दी गई व मामले को आपसी सहमति बनाकर शांत किए गया।