Loading...
अभी-अभी:

भारतीय किसान संघ के बैनर तले किसानों ने सौंपा ज्ञापन, भावांतर राशियों को किसानों के खाते में देने की कही बात

image

Jun 6, 2019

ललित साहू : छिंदवाड़ा में आज भारतीय किसान संघ के बैनर तले किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा। बता दें कि जिसमें मक्के की भावांतर राशि और अन्य भावांतर राशियों को किसानों के खाते में देने की बात की है। 

गौरतलब है कि इसके साथ ही सोसायटियों से किसानों को खाद और बीज नहीं मिल रहा है उसकी ओर ध्यानाकर्षण कराया है। क्योंकि बरसात का समय नजदीक है और अगर किसानों को समय पर बीज और खाद नहीं मिला तो किसान परेशान हो जाऐंगे। सोसायटी द्वारा किसानों को उनकी ऋण माफी ना होने के चलते में खाद और बीज नहीं दिया जा रहा है तो जल्द से जल्द किसानों की जो ऋण माफ हुए हैं उनके प्रमाण पत्र दिए जाए। जिससे कि वे सोसायटियों के माध्यम से मिलने वाली खाद और बीज को समय पर उठा सके। साथ ही बिजली कटौती को तत्काल बन्द करने की भी मांग की। वहीं अगर सरकार 15 दिन में निराकरण नहीं करती तो किसान आंदोलन भी कर सकते है।