Loading...
अभी-अभी:

पांच गांव के सैकड़ो भूप्रभावितों की 107 दिन से हड़ताल जारी

image

Jun 6, 2019

दुलेंद्र कुमार पटेल : केलो कोयलांचल आदिवासी बाहुल्य तहसील तमनार के गारे पेलमा 4/7 के भू प्रभावित समस्त ग्राम वासियों बजरमुडा ढोलनारा सराइटोला कारवाही खम्हरिया कोल ब्लॉक प्रभावित पिछले लंबे समय से अपने अधिकारों की मांग को लेकर जद्दोजहद कर रहे हैं। उनकी सुध लेने वाला कोई जन संगठन नही हैं। वही इसी मामले में चुनाव के समय स्वयं विष्णु देव साय,सत्यानंद राठिया प्रभावितों से एक नहीं कई बार उनकी समस्या का सुध लेने पहुंचे थे और उनके साथ खड़े रहने का भरोसा दिया था। आज कोई जनप्रतिनिधि इनकी सुध लेने नही पहुंच रहा है।

गारे पलमा 4/7के भूप्रभावित समस्त ग्राम वासियों बजरमुडा ढोलनारा सराइटोला कारवाही खम्हरिया द्वारा लगातार 107 दिन से हड़ताल जारी है। तथा आज तक न तो प्रशासन द्वारा कोई अश्वासन देने कोई आया और न ही किसी राजनीतिक संगठन के राजनीतिक दल। उनकी मांगों का समर्थन करते हुए उन्हें उनके अधिकारों के लिए उनके साथ होने का आश्वासन देने आया। प्रशासन तो शुरू से इनके आंदोलन की खिलाफत किया है वही किसी से कोई सहयोग और राजनीतिक दल का भी नही मिलने से आज माइंस से जीवन यापन के लिये कोयला निकलना फिर शूरू किया गया है।

दरअसल यूं ही ऐसे कोयला नहीं निकाला जा सकता है लेकिन प्रभावितों का आरोप है कि उनकी आज जमीन होती तो वह उससे अपना और अपने परिवार का जीवन यापन करते रहता। ऐसे में अब उनके पास यही एक चारा रह गया है कि वे जमीन से कोयला निकाले और एकत्रित कर प्रबंधन या प्रशासन को यह कोयला बेच कर आय अर्जित कर सके। ऐसा नहीं है कि इनकी जायज मांगों से कोई वाकिफ नही है इसके बाद भी आन्दोलनकारियो की मांगें पूरी नही हो पा रही है। अब ग्रामवासियो द्वारा उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी रही है।