Loading...
अभी-अभी:

China Boycott/अब इस "चीनी कंपनी" का ठेका जल्द हो सकता है निरस्त...

image

Jul 1, 2020

विनोद शर्मा : ग्वालियर में चीनी कंपनी इकोग्रीन को बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी की जा रही है। इस कंपनी को 2017 में ग्वालियर नगर निगम क्षेत्र में घर-घर से कचरा उठाने का ठेका दिया गया था। सरकार एग्रीमेंट की शर्तों के हिसाब से काम न करने को आधार बनाकर कंपनी पर कार्रवाई करने जा रही है। बता दें कि, इसकी शुरुआत ‘इकोग्रीन’ से की जा रही है। 

ईको ग्रीन कंपनी का ठेका जल्द हो सकता है निरस्त
इस मामले में सम्भागीय एवं निगम प्रशासक का कहना है कि, ईको ग्रीन कंपनी के काम में शिकायत मिल रही है। लिहाजा कंपनी का ठेका निरस्त किया जा सकता है। इसको लेकर रिपोर्ट मांगी गई है। 

ईको ग्रीन कंपनी के काम पर विपक्ष ने उठाये सवाल
दरअसल, ईको ग्रीन कंपनी के कामकाज को लेकर नगर निगम परिषद में पहले से ही विपक्ष द्वारा लगातार सवाल उठाये जाते रहे हैं। इसको लेकर विपक्ष का आरोप है कि, कंपनी को कचरा उठाने के नाम पर एक मोटी रकम हर माह दी जाती है, लेकिन कंपनी द्वारा नियम और शर्तों को दरकिनार कर काम किया जा रहा है। जिससे शहर की सफाई व्यवस्था पर भी असर पड रहा है। 

नगर निगम प्रशासन और अधिकारी कर रहे कंपनी का बचाव
वहीं, इस ओर नगर निगम प्रशासन और अधिकारियों द्वारा कंपनी का बचाव किया जाता रहा है। हालांकि विपक्ष की बातों पर पहले तो कोई ध्यान नहीं दिया गया लेकिन जिस तरह से चीन द्वारा जो अब हरकत की जा रही है उसके बाद इस कंपनी को बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी की जा रही है।