Loading...
अभी-अभी:

स्वच्छता अभियान में चौका लगाने की तैयारी में इंदौर, शहर के निगमायुक्त कर रहे अभियान की मॉनिटरिंग

image

Nov 21, 2019

दीपिका अग्रवाल : देश के सबसे स्वच्छ शहर का तमगा तीन बार हासिल कर हैट्रिक लगाने वाला इंदौर शहर इस बार स्वच्छता का चौका लगाने की तैयारी जोर शोर से कर रहा है। शहर के निगमायुक्त लगातार स्वच्छता अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे हैं, ताकि किसी भी तरह की कोताही कहीं बाकी ना रह जाए। अब तो शहर की स्वच्छता का ये आलम है कि देश के साथ विदेशों से आने वाले लोगों को इंदौर की सफाई आकर्षित करती है। अब तक कई दल इंदौर की सफाई व्यवस्था का जायजा ले चुके है।

बुधवार को एक बार फिर राजस्थान के अलग-अलग शहरों के अधिकारी इंदौर पहुंचे, जिनका प्रतिनिधित्व उदयपुर नगर निगम के कमिश्नर अंकित सिंह ने किया। राजस्थान के उदयपुर, जयपुर और अजमेर के स्वच्छ भारत मिशन से जुड़े अधिकारी दल में शामिल थे। दल के सदस्यों ने इंदौर नगर निगम के अधिकारियों के साथ शहर का दौरा कर स्वच्छता को लेकर चलाई जा रही मुहिम को बारीकी से समझा। अलग अलग स्थानों पर डोर टू डोर कचरा कलेक्शन,जीरो वेस्ट मैनेजमेंट, कचरा सेग्रीगेशन, कचरा निस्तारण और बायो मिथेन प्लांट से जुड़ी जानकारियां दल के सदस्यों ने देखी। दल के सदस्यों ने शहर में मुख्य बाजारों में डिस्पोजल से मुक्ति को लेकर चलाई जा रही मुहिम को बेहतरीन बताते हुए कहा कि  दौरे से मिली जानकारियों के आधार पर वे अपने शहरों में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करवाने के प्रयास करेंगे।