Loading...
अभी-अभी:

सीएम शिवराज ने राजधानी को दी नई सौगात, मिंटो हॉल का करवाया रेनोवेशन

image

Oct 2, 2018

दुर्गेश गुप्ता : आज मध्यप्रदेश को शिवराज सरकार ने एक नई सौगात राजधानी में इतिहास का आधुनिक जीर्णोद्धार कर इंटरनेशनल कन्वेन्शन मिंण्टो हॉल के रुप में दी। जिसका लोकार्पण करने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ प्रदेश केे विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा, गोपाल भार्गव, उमाशकंर गुप्ता, विश्वास सारंग, बाबू लाल गौर, सुरेंन्द्र पटवा, तपन भौमिक, आलोक शंजर, अर्चना चिटनीज और कुशुम महदेंले मौजूद रही।

मिंटो हॉल के रेनोवेशन का कार्य 7 ग्रुपों ने मिलकर किया, जिसका प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आभार व्यक्त करते हुए अभिवादन किया। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बताया की इस भवन का उपयोग पहले भी विभिन्न कार्यो के लिए किया जाता रहा है लिहाजा हमीदिया कॉलेज इसी भवन मे लगता था, मुख्यमंत्री ने बताया की मैने अपनी जिंदगी का पहला भाषण इसी हॉल मे दिया था आज इतिहास की धरोहर का बतौर रखरखाव होता रहे और इसका बेहतर उपयोग बने रहने के लिए हमारी सरकार ने इसको सर्व सहमति से इंटरनेश्नल कंन्वेन्सन सेंटर बनाने का फैसला लिया था।