Loading...
अभी-अभी:

कम्प्यूटर बाबा ने अचानक मंत्री पद से दिया इस्तीफ़ा, शिवराज पर लगाए गंभीर आरोप

image

Oct 2, 2018

दुर्गेश गुप्ता - विवादो में रहे राज्य मंत्री का दर्ज प्राप्त गौ सामवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष कम्प्यूटर बाबा ने अचानक मंत्री पद से इस्तीफ़ा देकर सबको चौका दिया है मीडिया से चर्चा करते हुए कम्प्यूटर बाबा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धर्म विरोधी बताते हुए कई गम्भीर आरोप लगाए कम्प्यूटर बाबा के मुताबिक़ उन्हें नर्मदा में रेत का अवैध उत्खनन रोकने के लिए सरकार द्वारा मना किया जाता रहा इसके साथ ही गौ रक्षा को लेकर सरकार द्वारा कोई क़दम नहीं उठाने का भी आरोप लगाया।

कम्प्यूटर बाबा के मुताबिक़ धर्म विरोधी सरकार से सभी साधु संत नाराज़ हैं तथा इनसे चर्चा करने के बाद उनके दवाब में मैं अपने पद से इस्तीफ़ा दे रहा हूँ आगामी विधान सभा चुनाव लड़ने एवं किसी अन्य पार्टी को समर्थन देने के सवाल पर बाबा टालते नज़र आए कुल मिलकर कम्प्यूटर बाबा को राज्य मंत्री का दर्जा देकर साधु संतो को अपने पक्ष में करने की सरकार योजना को भारी धक्का लगा है ग़ौरतलब है कि राज्य मंत्री का दर्जा मिलने के बाद कम्प्यूटर बाबा से साधु संत खाशे नाराज़ थे तथा कम्प्यूटर बाबा संत समाज में अलग थलग पड़ गये थे ऐसे में इस्तीफ़ा देकर कम्प्यूटर बाबा एक बार फिर संत समाज का विश्वाश हासिल करना चाहते हैं।

देखना ये है आगामी चुनाव को कम्प्यूटर बाबा किस तरह और कितना प्रभावित कर सकते हैं इतना ज़रूर है की नर्मदा में अवैध रेत उत्खनन के मामले में सरकार पर संरक्षण का आरोप लगाकर कांग्रेस के आरोप को पुख़्ता किया है जो सरकार के लिए परेशानी का सवब बनेगा।