Loading...
अभी-अभी:

नेपानगर : भातखेड़ा में सड़क निर्माण समय पर न होने से ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

image

Oct 24, 2019

मनीष जायसवाल : नेपानगर के ग्राम भात खेड़ा में सड़क निर्माण समय पर नहीं होने के चलते ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया, ग्रामीणों ने भातखेडा-सातपायरी रोड पर बनी पुलिया पर वाहन खडे कर जमकर बवाल मचाया। सभी ग्रामीण भातखेडा से सातपायरी की ओर जाने वाले सडक मार्ग पर बनी पुलिया के जर्जर होने से नाराज थे। जिसके कारण ग्रामीणो ने निर्माणाधीन पुलिया पर बैरिकेड्स लगाकर छोटे-बड़े वाहनों को रोक कर लंबा जाम लगा दिया। आर एस के कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा लंबे समय से ग्राम भातखेडा मे पुलिया का निर्माण किया जा रहा है जो अब तक नहीं बन पाई है जिसके चलते आम लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है।

भातखेड़ा में पुलिया निर्माण
आरएसके कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा ग्राम भातखेड़ा में पुलिया का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण से पूर्व आरएसके कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा पुलिया की एक और अप्रोचोड का अधूरा निर्माण क्या गया था जिसके चलते पुरानी पुलिया की स्थिति और जर्जर हो गई। जिस पर से भारी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया जिससे आसपास के किसानों को अपने खेतों से फसलें निकालने के लिए कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। बार-बार कंस्ट्रक्शन कंपनी को पुलिया के निर्माण की बात कहने के बाद भी कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा पुलिया का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया तो ग्राम भातखेड़ा के ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। 

सैंकड़ों वाहनों की लगी कतारें..
चक्का जाम के चलते दोनों तरफ सैकड़ों वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई स्थिति बिगड़ती देख नेपानगर पुलिस बल ने मौका स्थल पर पहुंचकर समझाइश देकर मामले को शांत करवाया। ग्रामीणों की मांग पर नेपानगर तहसीलदार सुंदरलाल ठाकुर और आरएसके कंपनी के चीफ इंजीनियर द्वारा पुलिया के निर्माण को शीघ्र पूरा करने की बात कहने के बाद ग्रामीणों द्वारा चक्काजाम समाप्त किया गया।