Loading...
अभी-अभी:

गाँव का बेटा पहुँचा देश की सेना में, ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत

image

Oct 2, 2018

शिवराम बर्मन : डिंडौरी जिले के कठौतिया गाँव में आज त्योहार सा माहौल है। इस गाँव में जन्मे 20 वर्षीय सचिन साहू का भारतीय सेना में जनरल ड्यूटी (जे डी) पद के लिए चयन हुआ था। चयन के बाद सचिन 6 महीने की ट्रेनिंग के लिए नासिक गया था। नासिक से ट्रेनिंग कर घर लौटे सचिन का ग्रामीणों ने बाजे गाजे के साथ उसका जोरदार स्वागत किया। 

बता दें कि सचिन साहू पिता राधेलाल साहू ग्राम कठौतिया का निवासी है जिसकी प्रारंभिक शिक्षा कठौतिया से हुई थी। वही सचिन ने 12 वी विज्ञान संकाय से परीक्षा पास कर देश के इंडियन आर्मी के लिए आवेदन किया था जिसमे चयन होने के  बाद 29 मार्च 2018 को सचिन 6 माह की कठिन ट्रेनिंग के लिए गया हुआ था।आज सचिन के परिजनों में खुशी का ठिकाना न रहा उनके पिता का कहना है कि आज हमारा बेटा देश की सेवा के लिए जा रहा है जिसका हमे गर्व है।

ट्रेनिंग से वापस लौट कर सचिन जैसे ही गाँव कठौतिया पहुँचा वैसे ही जानकारी लगते ही परिजन और ग्रामीण सचिन का बाजे गाजे के साथ जोरदार स्वागत किये। गाँव के हर घर के लोग सचिन को तिलक लगाकर फूल माला पहनाकर उसका स्वागत किये इस दौरान महिलाये भी थाल सजाकर सचिन की आरती उतारी।वही सचिन भी गाँव के बड़े बुजुर्ग और महिलाओ के पैर छू कर उनका अभिवादन करता रहा।सचिन के आगमन पर कठौतिया में मानो आज कोई बड़ा त्योहार सा मनाया गया। जहाँ परिजनों में खुशी का ठिकाना न रहा तो वही कठौतिया के ग्रामीण भी सचिन की इस उपलब्धि पर गौरवान्वित महसूस कर रहे है।