Loading...
अभी-अभी:

ओबीसी एससी एसटी एकता मंच ने प्रदेश सरकार से ओबीसी समाज के लिए मांगा 27 प्रतिशत आरक्षण

image

Oct 2, 2018

धर्मेन्द्र शर्मा - ग्वालियर में ओबीसी एससी एसटी एकता मंच ने प्रदेश सरकार से ओबीसी समाज को27 प्रतिशत आरक्षण लागू करने की मांग की है आरक्षण का समर्थन कर रहे ओबीसी समाज अब आंदोलन के मूड में नजर आ रहा है जिसको लेकर 2 अक्टूबर गांधी जयंती से 4 अक्टूबर तक फूलबाग मैदान पर सत्याग्रह आंदोलन चलाया जाएगा।

27 प्रतिशत आरक्षण की मांग

आंदोलन की रूपरेखा पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष लोकेंद्र गुर्जर ने बताया कि ओबीसी समाज की आबादी प्रदेश में 54 प्रतिशत है किंतु मंडल कमीशन के सिद्धांतों के अनुरूप मध्यप्रदेश में अभी तक शासकीय सेवाओं में ओबीसी समाज को सिर्फ 14 फीसदी  आरक्षण लागू है। लेकिन वे सरकार से 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग कर रहे हैं।

म.प्र.में अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया

जिसके लिये 2 अक्टूबर से 4 अक्टूबर के बीच किए जा रहे हैं इस आंदोलन मे 27 प्रतिशत आरक्षण नौकरी के साथ पदोन्नति में भी लागू कराने के लिए संगठन सरकार को बाध्य करेगा साथ ही राजनीतिक क्षेत्र में भी आंदोलन के जरिए आरक्षण की पैरवी की जाएगी वर्तमान में ओबीसी को अलग-अलग राज्यों में मध्य प्रदेश से ज्यादा आरक्षण दिया जा रहा है लेकिन मध्य प्रदेश में अभी तक इसे लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।