Loading...
अभी-अभी:

भोपाल में घरेलू प्रिंटिंग प्रेस से नकली नोट छापने का मामला उजागर

image

Nov 15, 2025

भोपाल में घरेलू प्रिंटिंग प्रेस से नकली नोट छापने का मामला उजागर

भोपाल पुलिस ने एक युवक को घर में नकली करेंसी छापते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी ने प्रिंटिंग प्रेस के अनुभव का इस्तेमाल कर कमरे को मिनी फैक्ट्री बना लिया था। कुल 2.25 लाख रुपये के जाली नोट बरामद हुए, जिससे नकली मुद्रा के कारोबार की गहराई सामने आ रही है।

गिरफ्तारी और बरामदगी की डिटेल

शुक्रवार शाम पिपलानी क्षेत्र में सूचना मिली कि शांति नगर झुग्गी के पास एक व्यक्ति नकली नोट बांटने की फिराक में है। पुलिस ने घेराबंदी कर विवेक यादव (मुरली नगर, करोंद निवासी) को पकड़ा। तलाशी में उसके पास 500 रुपये के 23 जाली नोट मिले। घर पहुंचकर छापेमारी में 428 और नोट बरामद हुए, कुल मूल्य 2,25,500 रुपये। साथ ही कंप्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर और अन्य उपकरण जब्त किए गए। आरोपी ने कबूल किया कि प्रिंटिंग प्रेस में काम का अनुभव ही उसकी 'स्किल' बना। पुलिस जांच कर रही है कि नोट कहां-कहां सप्लाई हुए।

एमपी में बढ़ते नकली नोट के केस

पिछले दो महीनों में राज्य में तीन बड़े मामले सामने आए। खंडवा में 2 नवंबर को एक मदरसे से करीब 20 लाख के नोट बरामद हुए। गुना में 15 नवंबर को जाली नोट गिरोह का सरगना पकड़ा गया, जिसमें अवैध हथियारों का लिंक भी मिला। मंदसौर में 28 अक्टूबर को 38 हजार के 76 नोटों सहित तीन आरोपी गिरफ्तार हुए। ये घटनाएं नकली करेंसी नेटवर्क की सक्रियता दर्शाती हैं।

Report By:
Monika