Nov 12, 2016
ग्वालियर। मोतीझील इलाके की मुरम पहाडी से बेदखल किये गये करीब 300 परिवार आज कलेक्टर परिसर पहुंचे। इन लोगों का कहना है कि जब तक तोड़े गए मकानों के बदले दूसरे मकान नहीं मिलेंगे तब तक वो धरने पर बैठे रहेंगे। गौरतलब है कि कोर्ट के निर्देश पर मुरम पहाडी क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने के आदेश कलेक्टर ने दिये थे, जिसके बाद एसडीएम के नेतृत्व मे पुलिस सुरक्षा के बीच तीन सौ से ज्यादा अतिक्रमण हटा दिये गये। मुरम पहाडिया क्षेत्र रहने वाले गरीब परिवार के लोगों का कहना है कि वे पिछले बीस सालों से यहां रहकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं।
- ग्वालियर से एक्सप्रेस रिपोर्टर विनोद शर्मा