Loading...
अभी-अभी:

स्वच्छता संदेश : 5 हजार स्कूली बच्चों ने निकाली स्वच्छता रैली

image

Mar 16, 2017

जशपुर। जिले में आज स्कूली बच्चों ने अस्वच्छता के खिलाफ हल्ला बोलते हुए रैली निकाली। कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला के निर्देश पर गांव-गांव के स्कूलों से रैली निकाली गई। इसमें बच्चों ने लोगों को स्वच्छता अपनाने का सन्देश दिया। स्वच्छ भारत मिशन के तहत जशपुर जिले के सभी ब्लाक मुख्यालयों समेत गाँव-गाँव में स्कूली बच्चों ने अस्वच्छता के खिलाफ पुरे उत्साह से हल्ला बोला। स्कूली बच्चों के हाथों में दिख रहे इन तख्तियों और बुलन्द होते नारों से आप भी अंदाजा लगा सकते हैं कि अस्वच्छता के खिलाफ बच्चों में कितनी जागरूकता बढ़ी है। इस स्वच्छता रैली में कुनकुरी खेल मैदान में 5 हजार से ज्यादा स्कूली बच्चों ने स्वच्छता चक्र बनाते हुए अपने घर, आसपड़ोस में स्वच्छता अपनाने की शपथ ली।