Loading...
अभी-अभी:

भितरवार : घर में अवैध रूप से बनाई जा रही थी बारूद,विस्फोट होने से परिजनों के उड़े चिथड़े, मलबे में तब्दील हुआ घर

image

Oct 24, 2019

सतीश दुबे : अवैध तरीके से बारूद बनाने का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है, वहीं इस अवैध तरीके से बारूद बनाने के कारण कई घरों में बन रही बारूद से लोगों की मौतें हो रही हैं। आज भितरवार अनुभाग के नॉन की सराय ग्राम में नबी ख़ान के घर में अवैध रूप से बनाकर तैयार की जा रही बारूद मैं अचानक बम विस्फोट हो जाने से घर व घर में मौजूद परिजनों के चिथड़े उड़ गए व पूरा घर मलबे में तब्दील हो गया।

8 लोग घटना में बुरी तरह घायल
गनीमत रही बगल से बने घरों में विस्फोट नहीं हुआ। विस्फोट के समय घर में मौजूद 8 लोग घटना में बुरी तरह घायल हो गये हैं। जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में नबी खुद मकान मालिक व बेटी रजिया और नबी खाँ का साडू अरविन खाँ निवासी नूराबाद जिला मुरैना की मौत हो गई है। घायलों में परिवार के अन्य सदस्य पत्नी रानी, बेटा साहिल, बेटा फरहान, निशा और रब्बो शामिल हैं। इतने बड़े विस्फोट में एक मासूम छोटू नाम के बच्चे को कुछ भी नहीं हुआ और सुरक्षित है।

कलेक्टर ने घअना स्थल का लिया जायजा
इस पूरी घटना की जानकारी जैसे ही जिला प्रशासन को मिली मौके पर कलेक्टर अनुराग चौधरी एसपी नवनीत भसीन अपने अधीनस्थों के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। जहां मलबे मैं काफी मात्रा में बारूद के अवशेष पाए गए। जिससे साफ था कि घटना अवैध बारूद की बजह से हुई है। जिसके बाद कलेक्टर के द्वारा मृतकों को जो भी सरकार से अनुदान राशि रहेगी वह दी जाएगी।

दोषियों पर होगी कार्रवाई
पूरी घटना की जांच एसडीएम भितरवार के के गौर को दी गई है। 24 घंटे के अंदर जांच कर अवगत कराकर दोषियों पर कार्रवाई की जाए तो वहीं इस घटना से गांव व उसके आसपास के क्षेत्र में मातम का माहौल छाया हुआ है। घटना स्थल पर बड़ी संख्या में प्रसासन के अधिकारी व पुलिस मौजूद है जो कि घटना स्थल पर नजर बनाए हुए है।