Loading...
अभी-अभी:

गोलीकांड में पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा, पिस्टल और बाइक बरामद

image

Jun 25, 2019

देवरी नगर से करीब 1 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे 26 पुराने बाईपास छीर ग्राम में ब्रज धाम कॉलोनी के पास 2 दिन पूर्व रात्रि करीब 10 बजे कक्षा बारहवीं के छात्र दिनेश पटेल पिता बाल कृष्णा पटेल उम्र 17 साल की जांघ में गोली लगने से घायल हो गया था।

प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेना शुरू
बता दें कि इस मामले में पुलिस द्वारा जांच पड़ताल के बाद मुख्य आरोपी भूपेंद्र लोधी को घटना के 30 घंटे बाद गिरफ्तार कर 294 ,307 ,25 /27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना की गई। पुलिस द्वारा गिरफ्तार मुख्य आरोपी ने इंदौर के एक दोस्त के साथ झाबुआ से पिस्टल खरीदी थी।

देवरी पुलिस ने गोली कांड का किया खुलासा
देवरी पुलिस ने गोली कांड का खुलासा करते हुए आरोपी के पास से देशी पिस्टल एक मोटरसाइकिल और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है।
एसडीओपी अजीत पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस मामले में प्रभारी पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना विक्रम सिंह के संज्ञान में यह मामला लाया गया था। इस प्रकरण को गंभीरता को देखते हुए एक टीम का गठन किया गया था। जिसमें थाना प्रभारी रामेश्वर ठाकुर ने टीम के साथ खोजबीन कर भूपेंद्र लोधी पिता गोविंद सिंह लोधी उम्र 24 साल निवासी ग्राम राजोला पचासीया  एवं मोटरसाइकिल से भगाकर ले जाने  वाले दोस्त प्रीतम कुशवाहा 18 साल निवासी बल्ली ढाबा के पीछे से गिरफ्तार किया है एवं मुख्य आरोपी भूपेंद्र लोधी के पास से घटना में प्रयुक्त देसी पिस्टल एवं प्रीतम कुशवाहा से एक मोटरसाइकिल हौंडा सी बी साइन एम पी 15 एम डब्ल्यू 93 57 को जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
एसडीओपी अजीत पटेल ने बताया कि 30 घंटे के अंदर पुलिस ने सक्रियता दिखा कर गोली चलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है एवं आरोपी के पास देसी पिस्टल कहां से आई है इस बारे में भी पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी युवक बेरोजगार है और उसने अपने इंदौर में रहने वाले एक दोस्त के साथ मिलकर झाबुआ से 15000 में देसी कट्टा पिस्टल खरीदा था। 

पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की अनुशंसा
पिस्टल से गोली चलाने वाले मुख्य आरोपी को देवरी पुलिस के टी आई रामेश्वर ठाकुर, उपनिरीक्षक सुमित शर्मा आरक्षक मनीष तिवारी, अनिल तोमर, नरसिंह ठाकुर, राजीव तोमर, सरजीत एवं साइबर प्रभारी आरक्षक सौरभ रैकवार आरक्षक रक्षा साहू को पुलिस अधीक्षक ने नगद राशि से पुरस्कृत किए जाने की अनुशंसा की है।